बड़कागांव में बिजली संकट पर गरजीं अंबा प्रसाद, बोली : बिजली की समस्या के लिए बीजेपी विधायक नहीं जानते कहां आवाज उठानी चाहिए


रांची(RANCHI):
झारखंड बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस कि पूर्व विधायक अंबा प्रसाद के द्वारा रांची स्थित आवास पर संवाददाताओं को संबोधित किया गया है. इस संवाददाता सम्मेलन के माध्यम से मुख्य रूप से पूर्व विधायक अम्बा ने अपने विधानसभा क्षेत्र में जनता के मूलभूत बिजली कि सुविधा नहीं मिलने कि बात कही है. साथ ही बिजली कि स्थिति बद से बदत्तर है. ऐसे में अम्बा प्रसाद ने कहीं ना कहीं अपने विधानसभा क्षेत्र कि जनता को भी अंधकार में रहने का कारण बताया है क्योंकि जनता ने ही ऐसे विधायक को चुना है जिन्हें बिजली की समस्या को लेकर कहां आवाज उठानी चाहिए यह पता ही नहीं है.
बड़कागांव पूर्व विधायक ने कहा कि मैंने अपने कार्यकाल में काफी प्रयास करके डीवीसी, एनटीपीसी, जेबीवीएनएल, झारखंड बिजली वितरण लिमिटेड के साथ समन्वय बनाकर बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र के जनता को सुचारू रूप से बिजली कि सुविधा मुहैया कराने को लेकर इस दिशा में लगातार प्रयासरत रहे हैं और ग्रिड बनाने को लेकर जमीन अलॉटमेंट कि प्रक्रिया भी कर ली गई थी, लेकिन एनटीपीसी के द्वारा इस दिशा में पहल नहीं देखी जा रही है. एनटीपीसी केंद्र सरकार से जुड़ी हुई अधीनस्थ कार्य करती है. ऐसे में बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र मैं वर्तमान समय में भारतीय जनता पार्टी के विधायक हैं और हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद भी भारतीय जनता पार्टी से आते हैं, फिरभी सभी मिलकर भी डीवीसी और एनटीपीसी से बिजली की समस्या को लेकर ग्रिड और तकनीकी पहलू का समाधान नहीं कर पा रहे हैं. ऐसे में हमारा सवाल होगा कि बड़कागांव या हजारीबाग क्षेत्र मे बिजली कि समस्या से निदान को लेकर कोई प्लान है तो बताएं.
4+