- News Update
- Jharkhand News
साहिबगंज(SAHIBGANJ): पश्चिम बंगाल में घटी हिंसा के खौफनाक मंजर को देखते हुए साहिबगंज पुलिस अलर्ट हो गई है. झारखंड और पश्चिम बंगाल की सीमा पर अब साहिबगंज पुलिस की चौकसी बरती जा रही है. जिले के बरहड़वा थाना क्षेत्र पर स्तिथ शुक्रवासनी में अस्थाई रूप से पुलिस पिकेट खोला गया है. जिसमें तैनात पुलिस बलों द्वारा आने-जाने वाले लोगों पर पैनी नजर रखी जा रही है. साथ ही साथ संदिग्ध वाहनों को भी रोक कर अच्छी तरह से तलाशी ली जा रही है.
साहिबगंज के एसपी अमित सिंह ने बताया कि चेकपोस्ट के पुलिस बल से पता चला कि बंगाल से आए कुछ लोग दोबारा अपने घर लौटने लगे हैं.
रिपोर्ट: गोविंद ठाकुर
Thenewspost - Jharkhand
50+
Downloads
4+
Rated for 4+

