पश्चिम बंगाल से पलायन कर कई पीड़ित परिवार पहुंचे पाकुड़, सुनाई दहशत की आप बीती
.jpeg)
पाकुड़(PAKUR): पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में बीते दिनों हुई हिंसा के बाद वहां से पलायन कर झारखंड के पाकुड़ आने वाले लोगों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. मुर्शिदाबाद के शमशेर गंज थाने के जाफराबाद गांव में बीते शनिवार को हुई बाप-बेटे की हत्या से भयभीत होकर दर्जनों परिवार पाकुड़ जिले के नगरनवी गांव अपने परिजन के यहां पहुंच रहे हैं. पीड़ित परिवारों ने जो आप बीती सुनाई वह चौंकाने वाली है. उन्होंने बताया कि एक-एक घऱ क़ो निशाना बनाया जा रहा है और आग के हवाले कर जमकर लुटपाट की जा रही है. महिलाओं के साथ छेड़छाड़ भी की जा रही है.
पीड़ित परिवारों में से एक बुजुर्ग दंपति ने बताया कि कभी सोचा नहीं था कि इस शहर में ऐसा नजारा भी देखने मिलेगा. उस दृश्य की कल्पना भी नहीं की जा सकती. चारों ओर चीख पुकार सब तरफ आंतक ही आंतक. मानों पूरा शहर जल गया लेकिन कोई सुनने वाला नहीं. हिंसा की घटना के बाद जब पुलिस पहुंची तब तक बहुत देर हो चुकी थी. इस घटना को देखकर घर के सभी सदस्य डर गए अपने-अपने रिश्तेदारों के पास सुरक्षित स्थान पहुंच गए हैं. इस हिंसक घटना के बाद गांव पूरी तरह से खाली हो गया है. उन्होंने बताया कि दोस्तों और बीएसएफ की मदद से वे पाकुड़ जिले के नगर नवी गांव में अपने परिजन के यहां शरण लिए हुए हैं.
रिपोर्ट: नंद किशोर मंडल
4+