साहिबगंज(SAHIBGANJ):साहिबगंज जिले के नींबू पहाड़ में हुए अवैध खनन की जांच को लेकर फिर एक बार सीबीआई की दबिश देखने को मिली है. आज सीबीआई की तीन सदस्य टीम मंडरो अंचल क्षेत्र के सिमरिया मौजा में अवैध पत्थर खनन हुए खदान की जांच करने पहुंची.जहां सीबीआई की टीम ने स्थानीय गोताखोरों को खदान में जमे पानी में उतारा और उसके बाद पूरे खदान की मापी करवाया.
ये है पूरा मामला
आपको बता दे कि नींबू पहाड़ पर अवैध खनन मामले की सीबीआई जांच पर रोक लगाने के लिए झारखंड सरकार की याचिका को झारखंड हाई कोर्ट के जस्टिस एसएन प्रसाद व जस्टिस पीके श्रीवास्तव की खंडपीठ ने सीबीआई जांच पर रोक लगाने के लिए दाखिल याचिका को खारिज कर दिया था. दरअसल विजय हांसदा ने पूर्व में पंकज मिश्रा एवं अन्य के द्वारा नींबू पहाड़ पर अवैध खनन किए जाने को लेकर शिकायत की थी साथ ही इसकी सीबीआई जांच करने का आग्रह हाई कोर्ट से किया था.
झारखंड हाईकोर्ट ने दिया है सीबीआई जांच का आदेश
हाई कोर्ट ने 18 अगस्त 2023 को नींबू पहाड़ में हुए अवैध खनन की जांच के लिए सीबीआई को आदेश दिया था, बाद में शिकायत कर्ता विजय हांसदा ने किसी के दबाव में याचिका वापस लेने का आग्रह किया, नींबू पहाड़ में अवैध खनन की वस्तुस्थिति क्या है इसकी प्रारंभिक जांच के लिए सीबीआई को आदेश दिया था.
रिपोर्ट-गोविंद ठाकुर
4+