जमशेदपुर(JAMSHEDPUR):चुनाव आयोग द्वारा लोकसभा चुनाव की घोषणा कर दी गई है,जिसके बाद तमाम राजनीतिक पार्टियों ने अपने-अपने प्रत्याशी को लेकर चुनाव के मैदान में उतर चुकी है, जमशेदपुर लोक सभा सीट की बात करें तो भारतीय जनता पार्टी ने दो बार जीतकर आए हुए अपने सांसद विद्युत द्वारा महत्व को तीसरी बार मौका दिया है, बीजेपी हेट्रिक लगाने का दावा कर रही है, तो दूसरी तरफ महागठबंधन की ओर से अब तक प्रत्याशी की घोषणा नहीं हुई है, जमशेदपुर लोक सभा सीट के लिए कांग्रेस और झारखंड मुक्ति मोर्चा के बीच तकरार अभी बरकरार है, बीजेपी अपने प्रत्याशी को लेकर जनता के बीच उतर चुकी है, दूसरी तरफ कांग्रेस और झारखंड मुक्ति मोर्चा के बीच प्रत्याशी के नाम को लेकर तकरार जारी है.
महागठबंधन बीजेपी के ही किसी दिग्गज नेता को अपना प्रत्याशी बनाने की कोशिश में है-सरयू
वहीं तीसरी ओर जमशेदपुर पूर्वी के निर्दलीय विधायक सरयू राय ने कहा है कि जमशेदपुर लोकसभा सीट चुनाव को लेकर भले ही बीजेपी अपने प्रत्याशी की नाम की घोषणा कर दी है, लेकिन महागठबंधन बीजेपी के ही किसी दिग्गज नेता को अपना प्रत्याशी बनाने की कोशिश में है, जिससे मुकाबला टक्कर का होगा, अभी समय है, लेकिन जल्दी से जल्दी महागठबंधन को अपने प्रत्याशी की नाम की घोषणा करनी चाहिए, हालांकि चुनाव को लेकर तमाम राजनीतिक पार्टियों में आरोप प्रत्यारोप का दौर भी शुरू हो चुका है.
बीजेपी तीसरी बार विघुत वरण के जीत का कर रही दावा
बीजेपी अपने सांसद विद्युत वरण महतो को तीसरी बार लोकसभा सीट के प्रत्याशी बनाया है,वहीं बीजेपी की ओर से तीसरी बार भी जीत का दावा किया जा रहा है.वहीं बीजेपी के जिला अध्यक्ष का कहना है कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एक बार फिर जनता भरोसा करते हुए जमशेदपुर लोकसभा सीट से विद्युत वरण महतो को विजय बनाने जा रही है, वहीं विपक्ष को हर हाथों लेते हुए कहा कि कांग्रेस और झारखंड मुक्ति मोर्चा हमारे सांसद प्रत्याशी से डर चुकी है, उनके प्रत्याशी नहीं मिल रहे हैं, वह जानते हैं कि जो भी प्रत्याशी उतारेगा जमानत जप्त हो जाएगा, इसलिए कांग्रेस के पूर्व सांसद डॉक्टर अजय कुमार ने चुनाव लड़ने से मना कर दिया तो दूसरी तरफ झारखंड मुक्ति मोर्चा का एक भी प्रत्याशी सामने नहीं आ रहा है, महागठबंधन अब किसे बली का बकरा बनाएगी वह आने वाला समय बताएगा.
पढ़ें कांग्रेस जिला अध्यक्ष ने क्या कहा
कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष ने कहा कि हमारी पार्टी कांग्रेस परिवार पार्टी है, जिसे बैठकर विचार विमर्श कर कोई निर्णय लिया जाता है, बीजेपी पार्टी सिर्फ एक से दो लोगों की पार्टी रह गई है, और बीजेपी पार्टी का नाम तो गायब होकर सिर्फ मोदी पार्टी हो चुका है, आज उनके सांसद जनता के पास जाकर हाथ जोड़कर माफी मांग रहे गलती हो गई है, माफ कर दे, पोस्टर लग रहा है विद्युत तेरी खैर नहीं, और हैट्रिक लगाने का दावा कर रहे हैं, मुंगेरीलाल के सपने ना देखें, महागठबंधन जल्दी अपने प्रत्याशी के नाम की घोषणा करेगा.
पढ़ें जेएमएम की ओर से बीजेपी पर क्या आरोप लगाये जा रहे है
झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेताओं ने कहा कि बीजेपी अपने प्रत्याशियों पर भरोसा ना कर दूसरे पार्टियों के प्रत्याशियों पर ईडी सीबीआई का डर बना कर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहा है,बीजेपी दूसरों को डरपोक कह रही है, जनता सब देख रही है इस बार जनता बीजेपी को जवाब देगी, जमशेदपुर में बीजेपी पार्टी को चलाने वाले सभी नेता झारखंड मुक्ति मोर्चा से ही राजनीतिक की पढ़ाई कर गए हैं, बीजेपी के सांसद विजय द्वारा महत्व, केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा समेत कई नाम है, बीजेपी चुनाव का इंतजार करें इस बार जनता उनके सभी सवालों का जवाब देगी.
रिपोर्ट-रंजीत ओझा
4+