साहिबगंज: जिले के कई प्रखंडों में वसंत पंचमी की धुन है तो वहीं तालझारी प्रखंड क्षेत्र में नजा रा कुछ अलग ही है. दरअसल साहिबगंज जिले के राजमहल, उधवा, बोरियो, पतना और बरहेट प्रखंड क्षेत्र के सभी प्रखंडों में बड़े ही धूमधाम व हरसोउल्लास के साथ सभी सरकारी विद्यालय एवं ट्यूशन सेंटरों में भी विद्या की देवी सरस्वती माता के पूजा अर्चना की जा रही है. तालझारी प्रखंड क्षेत्र में संचालित उत्क्रमित उच्च विद्याल य मस्कलेया में कार्यरत शिक्षकों के द्वारा माता सरस्वती की पूजा अर्चना नहीं किए-जाने पर छात्राओं ने जोरदार हंगामा किया. वहीं छात्राओं को हंगामा करते व वापस घर लौटते देख आस पास के ग्रामीण एवं छात्राओं के अभिभावक इक्कट्ठा हो गए. छात्राओं का आरोप है कि उनके विद्यालय में प्रत्येक वर्ष माता सरस्वती की पूजा अर्चना बड़े ही हरसोउल्लास व धूमधाम के साथ मनाया जाता था. लेकिन इस वर्ष शिक्षकों के द्वारा कोई व्यवस्था नहीं की गई है. वहीं छात्राओं के द्वारा पूछे जाने पर शिक्षक भड़क गए और छात्राओं को डांटने लगे. इसके बाद छात्राओं के साथ मिलकर घटना की जानकारी स्थानीय सबी मरांडी को दिया. जिसके बाद मुखिया प्रति निधि विद्यालय परिसर पहुँचे तो सभी छात्राओं का आरोप सत्य साबित हुआ. वही मुखिया प्रति निधि ने जब मामले की जानकारी विद्यालय में उपस्तिथ शिक्षक से जानने का प्रयास किया तो शिक्षक जनप्रतिनिधियों के साथ भी दुर्व्यवहार करने लगें.
स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि ने लगाया शिक्षकों पर मनमानी करने का आरोप
वहीं मामले को लेकर स्थानीय मुखिया सबी मरांडी के प्रतिनिधि ने विद्यालय में उपस्तिथ शिक्षकों पर मनमानी करने का आरोप लगाते हुए जिले के उपायुक्त से करवाई करने की मांग की है.उन्होंने आरोप लगाया है कि विद्यालय में हो रहे हंगामे की जानकारी मिलने के बाद हम जब विद्यालय पहुँचे और शिक्षकों से घटना के बारे में जानकारी जुटाने का प्रयास किये. शिक्षक मेरे ऊपर ही भड़क गए और मेरे साथ दुर्व्यवहार करने लगे. साथी उन्होंने कहा कि यह मेरा स्कूल है हम पूजा करें या ना करें,इसकी जानकारी लेने वाला आप कौन है.vआपको आगे जो करना है कीजिए. हम अपना स्कूल में पूजा नहीं करेंगे. जिसके बाद मुखिया प्रतिनिधि सहित गाँव के अन्य ग्रामीण उग्र हो गए और दोषी शिक्षक के खिलाफ हंगामा करने लगे.
गाँव के ग्रामीण व अभिभावकों ने लगाया विद्यालय के प्रधानाध्यापक पर कई आरोप
विद्यालय में परिसर में हंगामा कर रहे छात्र-छात्राओं के अ भिभावकों ने प्रधानाध्यापक पर कई आरोप ल गाते हुए कहा कि विद्यालय में अच्छा से पढ़ाई नहीं होता है,साथ ही साथ छात्राओं को एमडी एम भोजन भी सही से नहीं मिल पा रहा है.जो कुछ भी मीनू चार्ट में लिखा हुआ है उसमें से सि र्फ सब्जी चावल और खिचड़ी दिया जाता है.बा की कुछ नहीं,इसमें से भी बच्चों को कम भोजन देकर सभी भोजन रसोईया अपना घर लेकर च ली जाती है.इतना ही नहीं बल्कि कभी विद्याल य से दो शिक्षक गायब रहते है तो कभी तीन शि क्षक गायब रहते है.और प्रधानाध्यापक तो मही ने में एक बार आता है.ऐसे में भला नोनिहालों की भविष्य कहाँ जाएगा.आगे ग्रामीणों ने जिले के उपायुक्त से मामले में जांच कर दोषियों के विरुद्ध कठोर करवाई करने का मांग किया है।
विद्यालय में पढ़ने वाले छात्राओं ने लगाया शिक्षकों पर कई गंभीर आरोप
विद्यालय में पढ़ने वाले छात्राओं ने शिक्षकों पर गंभीर आरोप लगा ते हुए कहा कि हमलोग जब भी स्कूल आते है तो सर हाथ में मोबाइल लेकर सिर्फ मोबाइल देखता है.हमलोगों को पढ़ाता भी नहीं है.और हमलोग बोलते है तो सर हमलोगों को मारने पीटने लगता है.इतना ही नहीं बल्कि जो छात्र ज्यादा बोलता है उसको कान पकड़कर बाथरू म साफ करवाता है.साथ ही उसको भोजन भी नहीं दिया जाता है.आगे सभी छात्राओं ने भी जिले के उपायुक्त से करवाई करने की मांग किया है।
क्या कहते हैं जिला शिक्षा अधीक्षक
जिला शि क्षा अधीक्षक राजेश पासवान ने बताया कि मा मले की जानकारी मुझे भी मिली है.हम पहले जांच करवा लेते है कि क्या मामला है,ग्रामीण व छात्राओं का लगाए गए आरोप कहाँ तक सत्य है,यदि सभी आरोप सत्य पाया जाता है तो दोषी शिक्षकों पर कठोर से कठोर करवाई की जाएगी.
रिपोर्ट: गोविंद ठाकुर
4+