साहिबगंज(SAHIBGANJ): झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने फिर एक बार सनातनी धर्म को नीचा दिखाने का प्रयास किया है.साहिबगंज में हेमंत सोरेन ने आरएसएस को अपमानित करते हुए कहा कि यह लोग चूहे की तरह हमारे समाज में घुसकर लोगों को तोड़ने का काम रहा है.ऐसे लोगों की पहचान जरुरी है. यहां डेमोग्राफी में कोई बदलाव नहीं हुआ है और ना कोई बंग्लादेशी में हुआ है.उन्हें देखना है तो जाकर पश्चिम बंगाल की डेमोग्राफी देखें, मुख्यमंत्री ने यह बातें बरहेट के भोगनाडीह में आपकी योजना आप की सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के समापन समारोह को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संबोधित करते हुए कहीं है.
बीजेपी से लोगों को सावधान रहने की दी सलाह
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आगे अपने संबोधन में कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव में झार खंड को प्रभावित करने के लिए भाजपा के लोग काफी प्रलोभन देंगे उसमें फंसना नहीं है. हर कीमत पर जेएमएम के साथ रहना है.
पढ़ें असम के मुख्यमंत्री पर क्या कहा
असम के मुख्यमंत्री पर प्रहार करते हुए सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि हमारे आदिवासी भाइयों को असम में अब तक हक और अधिकार नहीं मिला. हमारे नेताओं को खरीदकर आदिवासी समाज को कभी मंदिर के नाम पर तो कभी मस्जिद के नाम पर लड़ाने की कोशिश की जा रही है. वहीं मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के इस विवादित बयान के बाद झारखंड में सियासत गर्म हो गयी है.
रिपोर्ट-गोविंद ठाकुर
4+