2 लाख का ऋण माफ, कृषि मंत्री ने कहा- पिछली सरकार ने किसानों पर चलाई गोली, हमारी सरकार बदल रही है अनदाताओं का दिन

रांची (RANCHI) : झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 में अब चंद दिन ही शेष है. ऐसे में राज्य सरकार हर जिले में अपने कार्यक्रम के जरिए जनता को रिझाने का प्रयास कर रही है. इसी कड़ी में रांची के प्रभात तारा मैदान में कृषि ऋण माफी योजना कार्यक्रम की शुरूआत की गई है. जिसमें 2 लाख किसानों को बड़ी राहत दी जा रही है. आज के कार्यक्रम में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, कृषि मंत्री दीपिका पांडेय सिंह, वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव, उद्योग मंत्री सत्यानंद भोक्ता शामिल हुए.
झारखंड कृषि ऋण माफी योजना कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कृषि मंत्री दीपिका पांडे सिंह ने कहा कि आज 2 लाख किसानों का कर्ज माफ किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि पिछली सरकार के दिशा निर्देश पर आदिवासी किसानों पर गोलिया चलाई जा रही थी. खेतो पर बुल्डोजर चलाई जा रही थी. लेकिन महागठबंधन की सरकार ने जब से राज्य की सत्ता संभाली है. तब से हमारी सरकार किसानों के हित के लिए दिन रात काम कर रही है. हमारी सरकार ने किसी भी किसान के खेत में बुल्डोजर चलाने का काम नहीं किया है. हमारी सरकार किसानों को आगे ले जाने का काम करेंगी.
एक तरफ महागठबंधन की सरकार है जो किसानों के लिए काम कर रही है. और दूसरी और इसी देश में किसानों के लिए तीन काले कानून लाए गए. 750 किसानों की शहादत ली तब आवाज उठाने के बाद विपक्ष की सरकार को तीन काला कानून वापस लेना पड़ा. महागठबंधन की सरकार किसानों की उन्नति के लिए प्रतिबंध है, इसके साथ ही राज्य सरकार की जो अन्य योजनाएं है. चाहे वह कृषि से जुड़ी हो पशुपालन से हो या मतस्य से हो. वह आप लोगों तक पहुचाने के लिए हम प्रतिबंध हैं.
4+