रांची (RANCHI): आज ईडी के समक्ष पेश होंगे बरहड़वा के पूर्व डीएसपी प्रमोद मिश्रा. ईडी ने समन भेज कर प्रमोद को तलब किया है. खनन घोटाला मामले में आज सुबह 11 बजे से ईडी पूर्व डीएसपी से पूछताछ करेगी. बता दें ये मामला 2020 का है जब टेंडर मामले में कारोबारी शंभू नंदन ने मंत्री आलम गीर आलम और पंकज मिश्रा पर टेंडर में भाग लेने से रोकने और धमकी देने का आरोप लगाया था. इसके बाद कारोबारी के साथ टेंडर में भाग लेने के दौरान मारपीट की गई थी. इसी मामले में कारोबारी की तरफ से किए गए शिकायत पर साहेबगंज पुलिस द्वारा 24 घंटे के अंदर पंकज और आलम को क्लीनचिट थमा दिया गया था. जिसके कारण आज ईडी साहेबगंज के डीएसपी से पूछताछ करेगी की इतनी हड़बड़ी और बगैर जांच किए ही कैसे इन दोनों आरोपियों को साहेबगंज पुलिस द्वारा तुरंत क्लीनचिट दे दिया गया. आज 11 बजे डीएसपी ईडी के सामने पेश होने वाले हैं. बता दें ये मामला 2020 का है जब टेंडर मामले में एक व्यवसाई को टेंडर प्रक्रिया में भाग लेने से रोका गया गया था.
जानिए ईडी के पास हैं कौन कौन से सवाल
बता दें ईडी ने समन भेज कर प्रमोद मिश्र को रांची ईडी ऑफिस में 12 दिसंबर को सुबह 11 बजे हाजिर होने को कहा है. इससे पहले ईडी ने 5 दिसंबर को बरहरवा केस नंबर 85/20 के जांच अधिकारी का बयान दर्ज किया था. सफरुद्दीन खान ने बताया की डीएसपी ने अपने सुपर विजन मे ये जांच रिपोर्ट तैयार की थी और पंकज और आलम को क्लीनचिट दे दिया था. इसी सुपरविजन रिपोर्ट के आधार पर दोनों हाइप्रोफाइल आरोपियों के नाम 24 घंटे के अंदर केस से हटा दिया गया था. इसके बाद पुलिस ने शेष आठ अपराधियों के नाम केस में दर्ज कर चार्ज शीट दायर की थी. मालूम हो कि ईडी ने बरहरवा केस के आधार पर ही इसीआईआर दर्ज की थी. ईडी ये जानना चाहती है कि इस केस में बिना ऑडिओ की जांच कराए कैसे पंकज और आलम को क्लीन चिट दे दी गई. इस संबंध मे ईडी पूर्व डी एस पी से विस्तार से पूछताछ करेगी. बता दें ईडी को इस मामले में झारखंड हाई कोर्ट में हलफ़नामा भी देना है, ऐसे में ईडी डीएसपी से साहेबगंज खनन मामले के सभी पहलुओं पर विस्तार से पूछताछ कर सकती है. मालूम हो की शंभू नंदन ने हाईकोर्ट में इस मामले की सीबीआई जांच के लिए अर्जी दी है और इस मामले में ईडी को भी हाईकोर्ट ने प्रतिवादी बनाया है.
जानिए ईडी की कार्रवाई से कैसे डिप्रेशन में आ गए आलमगीर आलम
वहीं ईडी को जानकारी है कि साहबगंज के पूर्व डीएसपी और वर्तमान में पुलिस मुख्यालय में तैनात प्रमोद मिश्र ने पंकज मिश्र से रिम्स में भी जाकर मुलाकात की थी. बता दें पंकज मिश्र से रिम्स में रहने के दौरान फोन पर बातचीत और पंकज से गुपचुप मिलने को लेकर ईडी ने साहब गंज एसडीपीओ राजेन्द्र दुबे से बीते 9 दिसंबर को पूछताछ की थी. दुबे के बाद राजेन्द्र मिश्र दूसरे साहेबगंज में तैनात पुलिस अधिकारी है जिससे आज ईडी पूछताछ करेगी. इधर आलम गीर आलम ने कहा की ईडी से हमें या हमारी सरकार को कोई परेशानी नहीं है. बस बार बार ऐसे आरोपों और ईडी के डिस्टर्ब करने से थोड़ा डिप्रेशन हो जाता है. अब हमने और हमारी सरकार ने मन बना लिया है की जबतक दिल्ली में मोदी सरकार रहेगी हमें ऐसे माहौल में ही काम करना होगा. हम पर दबाव है और हम इसी दबाव में काम करेंगे कभी अंदर तो कभी बाहर . लेकिन ये तय है कि ये सरकार पाँच साल का कार्यकाल पूरा करेगी.
4+