जमशेदपुर(JAMSHEDPUR):जमशेदपुर के मानगो स्थित सहारा सिटी में हुए नाबालिग के साथ दुष्कर्म मामले में पीड़िता और उसके परिवार के साथ वकील को सुरक्षा व्यवस्था मुहैया कराने की मांग उठने लगी है. ये मांग कोल्हान के पूर्व डीआइजी सह बीजेपी नेता राजीव रंजन सिंह ने उठाई है. आपको बता दें कि राजीव रंजन सिंह जब कोल्हान के डीआई थे, उसी समय ये घटना घटी थी. वहीं इस मामले में वर्दी वाले तत्कालीन विधायक बन्ना गुप्ता के भाई गुड्डू गुप्ता सहित कई लोगों का नाम सामने आया था.
फिर उठा सहारा सिटी नाबालिग दुष्कर्म कांड का मामला
वहीं आज फिर से ये मामला खुलने पर पूर्व डीआईजी राजीव रंजन सिंह ने पीड़िता के साथ-साथ वकील और गवाह की सुरक्षा की मांग जिला पुलिस से की है. उन्होने कहा कि इस मामले के नामजद में कुछ रसूखदार शामिल हैं. ऐसे में जिला पुलिस प्रशासन को पीड़िता, उसके परिवार और वकील को सुरक्षा देनी चाहिए. ताकि आरोपियों पर कार्रवाई की जा सके. साथ ही, पूर्व डीआईजी ने अभियुक्तों के खिलाफ स्पीडी ट्रायल चलाने की भी मांग की है.
पीड़िता और उसके परिवार को सुरक्षा मुहैया कराने की बीजेपी ने की मांग
पूर्व डीआईजी ने बताया कि ये पूरा मामला 2019 का है. जहां मानगो सहारा सिटी में एक नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने का है. घटना को लेकर पोस्को एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था. इसमें तीन मुख्य अभियुक्तों में डीएसपी, थाना प्रभारी, मंत्री बन्ना गुप्ता के भाई गुड्डू गुप्ता के अलावे 22 अन्य अभियुक्त भी शामिल है. उन पर हाईकोर्ट ने विगत डेढ़ वर्ष से स्टे लगाया था. हाई कोर्ट ने उस मामले को फिर से जांच के आदेश जिला प्रशासन को दिया है.
रिपोर्ट-रंजीत ओझा
4+