रांची(RANCHI): झारखंड में विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान को लेकर चुनाव प्रचार में भाजपा ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. दूसरे चरण में भाजपा के लिए चंदनकियारी की सीट महत्वपूर्ण है क्योंकि, इस सीट पर नेता प्रतिपक्ष की साख दांव पर लगी है. कभी इस सीट पर जो आजसू के उम्मीदवार हुआ करते थे वे इस बार झामुमो की तरफ हो गए हैं. ऐसे में इस सीट को बचाना भाजपा के लिए सबसे एहम हो गया है. कहा जा सकता है कि इस बार नाक की लड़ाई है. इसी कड़ी में भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव चंदनकियारी पहुंचे. चंदनकियारी विधानसभा क्षेत्र में आज उन्होंने जनसंपर्क किया और फिर प्रेस वार्ता कर राज्य की सरकार पर गंभीर आरोप लगाया.
भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाह देव ने कहा कि इस विधानसभा चुनाव में मौलानाओं और उलेमाओं द्वारा इंडिया गठबंधन के समर्थन में लगातार फतवा जारी किया जा रहा है. उन्होंने इसकी गहरी निंदा करते हुए कहा कि मौलानाओं को समझना चाहिए कि फतवा पर भगवा भारी रहेगा. प्रतुल ने कहा कि भगवा शौर्य का प्रतीक है और सनातनी आस्था से जुड़ा हुआ है. कुछ मुल्लाओं ने फतवा जारी कर सनातनी के स्वाभिमान को ललकारा है लेकिन इसका फैसला आगामी चुनाव में हो जाएगा.
उन्होंने कहा कि चंदनकियारी में नेता प्रतिपक्ष अमर बावरी के समर्थन में अपार जन समर्थन है. एक साधारण दलित परिवार में जन्में एक गरीब के बेटे ने फर्श से अर्श तक का राजनीतिक सफर तय किया है. इस दौरान उन्होंने जनता से अमर बावरी के समर्थन में वोट करने की अपील की है.
4+