देवघर कोर्ट में कैदी की हत्या मामला: घटना के बाद कचहरी परिसर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था, हर गतिविधि पर पैनी नजर


देवघर (DEOGHAR): देवघर कोर्ट सहित कचहरी परिसर की पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था की गयी है. इसी माह की 18 तारीख को बिहार के अपराधी अमित कुमार सिंह की कोर्ट परिसर में सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. घटना के बाद से कचहरी परिसर की सुरक्षा पर सवाल उठने लगे थे. ऐसे में प्रशासन ने कचहरी परिसर की पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था की है. सादे लिवास के अलावा वर्दीधारी पुलिसकर्मी सभी संभावित जगहों पर प्रतिनियुक्त किए गए हैं. कोर्ट में आने जाने वालों की गहन जांच कर कोर्ट परिसर में घुसने दिया जा रहा है. प्रतिनियुक्त पुलिसकर्मी कोर्ट परिसर में मौजूद लोगों के हर गतिविधि पर भी पैनी नजर रखे हुए है.
यह भी पढ़ें:
त्रिकुट रोपवे हादसा: उच्च स्तरीय जांच शुरू, जांच के बाद सरकार को रिपोर्ट सौपेंगी कमिटी
न्यायिक हिरासत में था अमित सिंह
बता दें कि अभी तक अमित सिंह हत्याकांड की गुत्थी पुलिस ने नहीं सुलझायी है. पिछले दिनों हत्याकांड में संलिप्त बिहार पुलिस कर्मियों की भूमिका संदेह में आने के बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. अमित सिंह देवघर के प्रसिद्ध व्यवसाई चंचल कोठारी अपहरण कांड का मुख्य आरोपी था और इसी केस के सिलसिले में उसकी पेशी देवघर कोर्ट में हुई थी. पेशी के बाद वकील से मिलने उसके चेंबर में पहुंचे अमित की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. अमित सिंह एक केस के सिलसिले में बेऊर जेल में सजायाफ्ता था और पुलिस अभिरक्षा में देवघर आया था.
रिपोर्ट: रितुराज सिन्हा, देवघर
4+