रांची(RANCHI): अपनी सुरक्षा की मांग को लेकर पारा मेडिकल के छात्रों ने रिम्स के अधीक्षक कार्यालय के बाहर हंगामा किया. वे धरना प्रदर्शन करने बैठ गए. छात्रों की मांग है कि उनकी सुरक्षा के लिए रिम्स में पारा मेडिकल छात्रों को भी हॉस्टल मुहैया कराया जाए. प्रदर्शन कर रहे छात्रों का कहना है कि आज सुबह रेंट पर रहने वाली एक पारा मेडिकल की छात्रा का बाहरी लड़कों द्वारा गलत वीडियो बनाया गया, जिसको लेकर सभी छात्र आक्रोशित हैं.
साथ ही इनका कहना है कि जब रिम्स में पढ़ रहे नर्सों के लिए हॉस्टल मौजूद है, अस्पताल में पढ़ने वाले डॉक्टरों के लिए हॉस्टल मौजूद है तो फिर पारा मेडिकल के छात्रों को हॉस्टल क्यों नहीं मुहैया कराया जा रहा है. हॉस्टल नहीं रहने की वजह से पारा मेडिकल के छात्र प्राइवेट मकान में रहते हैं, जिस वजह से उनकी सुरक्षा पर हमेशा ही खतरा बना रहता है.
रिपोर्ट: समीर हुसैन, रांची
4+