- News Update
जमशेदपुर (JAMSHEDPUR): शहर में इन दिनों अपराधी बेलगाम हो गए हैं. हाल के दिनों में अपराधियों ने लिट्टी चौक के पास से ट्रेलर चालक से डकैती की घटना को अंजाम दिया था. इस मामले में पुलिस ने पीड़ित के बयान पर अज्ञात के खिलाफ प्राथमिक दर्ज की थी. जांच के बाद पुलिस ने गुरुवार को मामले का खुलासा करते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया. अपराधी के पास से लूट के पैसे और नकली पिस्टल भी बरामद किया है.
जानिए घटनाक्रम
जानकारी के अनुसार बीते दिनों लिट्टी चौक के पास ट्रेलर खड़ी कर उसके अंदर सो रहे ट्रक चालक से कार युवकों ने एटीएम कार्ड की लूट कर ली थी. अपराधी देर रात 2 बजे ट्रेलर का कांच तोड़कर अंदर घुसे और चालक के साथ मारपीट कर रुपयों की मांग की. रुपया नही मिलने पर उसका एटीएम कार्ड लूटा और पिटाई करते हुए उसे भुईयांडीह के एटीएम में ले गए इसके बाद एटीएम का पिन ले लिया. एटीएम कार्ड से रुपए की निकासी कर ली औए फरार हो गया वही पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुवे एक टीम का गठन किया गया और तत्प्रता से सभी को गिरफ्तार किया गया.
रिपोर्ट: रंजीत ओझा, जमशेदपुर
Thenewspost - Jharkhand
4+

