गांवों के विकास के लिए केंद्र ने पंचायती राज विभाग को 500 करोड़ किया आवंटित


रांची(RANCHI): भारत सरकार ने एक मोटी रकम झारखंड सरकार को दी है. यह राशि पंचायती राज विभाग को दी गई है. राज्य में पंचायती राज व्यवस्था चुनाव के बाद गठित हो गई है. यह राशि 15 में वित्त आयोग की अनुशंसा के आधार पर दी गई है.
विभागीय सूत्रों के अनुसार केंद्र सरकार के संबंधित विभाग ने 500 करोड़ रूपए झारखंड को दिए हैं.यह आवंटन जनसंख्या के आधार पर किया गया है. जिला परिषद के माध्यम से विकास कार्यों पर यह राशि खर्च होगी. केंद्र सरकार ने पूर्व में भेजी गई राशि का उपयोगिता प्रमाण पत्र जल्द भेजने का भी निर्देश दिया है.
राज्य सरकार के अधिकारियों ने इस बात पर संतोष जताया है कि पंचायती संस्थाओं के विकास के लिए भारत सरकार से मिली राशि से गांव में विकास कार्यों में गति आएगी. इससे पहले भी केंद्र से पंचायती संस्थाओं को पैसा मिला है.
4+