सरायकेला(SARAIKELA): सरायकेला जिले के आदित्यपुर में नगर निगम इस महीने से सड़क किनारे पार्किंग स्टैंड फिर से शुरू कराने वाला है. पार्किंग के लिए शासन में बन रही नियमावली भी एक माह में जारी होने की उम्मीद है. टेंडर प्रक्रिया पूरी होते ही अप्रैल से ही संचालन शुरू हो जाएगा. तत्कालीन नगर निगम के आयुक्त रवि प्रकाश की ओर से पार्किंग संचालन के लिए आदेश जारी किया गया था. आदेश में कहा गया कि मेन रोड के किनारे सर्विस रोड पर अतिक्रमण कर रोड जाम किया गया है, उन सड़कों को अतिक्रमण मुक्त कर पार्किंग स्टैंडों की सुविधा मुहैया कराई जाएगी. इस बारे में आदित्यपुर यातायात पुलिस विभाग से बात भी हो चुकी है.
नगर निगम कार्यकारिणी बैठक में फिर सड़क किनारे खुले में पार्किंग स्टैंडों का संचालन शुरू करने के निर्देश दिए गए हैं. नगर निगम प्रशासन की ओर यह बताया गया है कि शासन में पार्किंग नियमावली बन रही है एक माह में जारी भी हो जाएगी.
रिपोर्ट: बीरेंद्र मंडल
4+