दुमका: बस स्टैंड से डीसी चौक तक की सड़कें हुई अतिक्रमण मुक्त, डीसी ने कहा आगे भी जारी रहेगा अभियान


दुमका(DUMKA): दुमका अंचल के अंचलाधिकारी जामुन रविदास के नेतृत्व में आज शहर में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. नगर थाना पुलिस के सहयोग से शहर के बस स्टैंड से डीसी चौक तक सड़क को अतिक्रमण कर दुकान लगाने वालों का दुकान हटवा दिया गया. इस बाबत अंचलाधिकारी जामुन रविदास ने कहा कि 2 दिन पूर्व भी सभी दुकानदारों को सड़क से अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया गया था. निर्देश के बावजूद जब दुकानों को नहीं हटाया गया तो आज नगर थाना पुलिस के सहयोग से सभी दुकानदारों को वहां से हटा दिया गया. उन्होंने कहा कि अभियान आगे भी जारी रहेगा. सड़क का अतिक्रमण कर दुकान लगाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी.
रिपोर्ट: पंचम झा, दुमका
4+