IIT ISM में CONCETO 22 : उमंग का हर पल हुआ कैमरे में कैद


धनबाद(DHANBAD): IIT ISM में रविवार को खूब रंग जमा. क्रिकेट में पाकिस्तान पर भारत की जीत ने इस रंग को और गाढ़ा कर दिया. कलाकार तो दुगुने उत्साह में थे तो पूर्वी भारत के भविष्य के टेक्नोक्रेट उत्साह की हर सीमा पार कर लेना चाहते थे. अवसर था CONCETO 22 के समापन का. रविवार की रात जहां पूरा देश भारत की जीत पर झूम रहा था, वही, धनबाद के आई आई टी आई एस एम परिसर में पूर्वी भारत के टेक्नोक्रेट इलेक्ट्रिकल डांस म्यूजिक नाइट में थिरक रहे थे. आयोजन भी कुछ ऐसा ही था. दिवाली के ठीक एक दिन पहले इलेक्ट्रिक डांस म्यूजिक के थीम पर हुए इस कार्यक्रम ने सबको अपनी और खूब आकर्षित किया.
भविष्य के टेक्नोक्रेट खूब जश्न मनाये
लाउड म्यूजिक और रंग बिरंगी रोशनी के बीच भविष्य के टेक्नोक्रेट खूब जश्न मनाये. 3 दिनों से चल रहे इवेंट में कुल 44 टेक्निकल, मैनेजरियल और कल्चरल इवेंट हुए. रविवार को कार्यक्रम का आखिरी दिन था. CONCETO 22 का आयोजन हर वर्ष की तरह इस साल भी आईआईटी आईएसएम में था. कार्यक्रम का उद्घाटन 20 अक्टूबर को डीजीएमएस के डीजी ने किया. 21 अक्टूबर से कार्यक्रम शुरू होकर 23 को खत्म हुआ. इस कार्यक्रम में अवकाश प्राप्त डीजीपी अभयानंद, प्रसिद्ध मोटिवेटर आईएएस तनु जैन सहित अन्य कई नामी-गिरामी लोगों ने छात्रों को संबोधित किया. पूर्वी भारत के टेक्नोक्रेटो के लिए यह आयोजन खास था.
500 से भी अधिक छात्र थे शामिल
30 से 40 कॉलेजों के लगभग 500 से भी अधिक छात्र इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया और आइडिया शेयरिंग की . CONCETO 22 के कन्वेनर आई आई टी आई एस एम के प्रोफेसर अजीत कुमार थे. उनके अनुभव और दक्षता का लाभ कार्यक्रम को मिला. रविवार को शाम 7:00 बजे कार्यक्रम की शुरुआत हुई तो हिस्सा लेने वालों का उत्साह दोगुना था. वह देख चुके थे कि भारत ने क्रिकेट मैच में पाकिस्तान को धूल चटा दी है. कार्यक्रम जैसे-जैसे आगे बढ़ा रंग जमता गया और यह कार्यक्रम आधी रात तक चला. बैंड कॉलेज के छात्रों का था जबकि डीजे मुंबई और दिल्ली से आए हुए थे.
4+