रांची (RANCHI) : बुधवार को पतरातू डैम की ओर से आ रही कार पटेल चौक जनता नगर के समीप अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई. जिसमें कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और उस पर सवार ड्राइवर भी गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पतरातू पहुंचाया गया. जहां फर्स्ट ऐड करने के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर किया गया.
प्राप्त जानकारी के अनुसार कार सांकुल निवासी नवल कुमार की थी. दुर्घटना में घायल युवक का नाम चंदन सिंह पिता जितेंद्र सिंह जो शाह कॉलोनी निवासी है. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि गाड़ी तेज रफ्तार में थी और ड्राइवर इसे नियंत्रण में नहीं रख पाने के कारण पेड़ में जाकर ठोक दिया. जिससे कार के परखच्चे उड़ गए. आपकों बता दें कि आए दिन सड़क दुर्घटनाओं होने के बावजूद आज की युवा पीढ़ी अपनी रफ्तार को कम नहीं करने की ठान ली है. जिसका नतीजा यहीं होता है कि आए दिन सड़क हादसे हो रहे है और कई लोगों के जान जा रहे है.
रिपोर्ट: जयंत कुमार
4+