रांची(RANCHI): 2024 लोकसभा और विधानसभा चुनाव का शंखनाद झारखंड में हो गया है. सभी राजनीतिक दल के नेता विभिन्न कार्यक्रम कर लोगों को एकजुट करने में लगे हैं.राजद भी इसमें पीछे नहीं है. राजद झारखंड में अपनी जमीन तालशने में जुट गई है. संगठन को किस तरह से धारदार बनाया जाए इसकी रणनीति बनाई जा रही है. इसी कड़ी में आज बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव भी झारखंड आ रहे हैं.
तेजस्वी यादव झारखंड में राजद नेताओं के साथ बैठक कर चुनाव की रणनीति पर चर्चा करेंगे. झारखंड में राजद कभी काफी मजबूत हुआ करती थी. लेकिन पार्टी अब एक सीट पर सिमट गई है. पार्टी को किस तरह से वापस मजबूत किया जाए इसको लेकर तेजस्वी मंथन करेंगे. तेजस्वी की नज़र हुसैनाबाद, छतरपुर, गोड्डा सहित कई सीट पर है. इन जगहों पर कई बार राजद ने सीट अपने नाम किया था. हुसैनाबाद विस सीट से प्रदेश अध्यक्ष संजय यादव दो बार विजयी रहे थे. इसके अलावा छतरपुर में पूर्व सांसद घुरण राम का दबदबा था,वहीं गोड्डा सीट पर संजय यादव का कब्जा था.फिर से सभी सीट को अपने झोली में डालने की कोशिश है.
कार्यकर्ता मिलन समारोह में करेंगे शिरकत
बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव आ 11 बजे वे बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पहुंचेंगे. उनके आगमन पर जोरदार स्वागत की तैयारी की गई है. तेजस्वी यादव 12 फरवरी को कार्निवल हॉल हरमू में आयोजित कार्यकर्ता मिलन समारोह में शिरकत करेंगे. वे मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित होंगे. वहीं पार्टी के नेता और कार्यकर्ताओं को भी संबोधित करेंगे. इस बात की जानकारी झारखंड प्रदेश राजद के मुख्य प्रवक्ता डॉ मनोज कुमार ने दी.
रिपोर्ट: समीर हुसैन, रांची
4+