टीएनपी डेस्क (TNP DESK):- झारखंड में मानसून की लुका-छीपी का खेल जारी है . अभी तक उम्मीदों के मुताबिक पानी झारखंड में नहीं बरसा है. राज्य में औसत से कम ही बारिश अभी तक हुई है . अभी के जो हालात है , उसके मुताबिक राजधानी समेत कई इलाकों में आज से लेकर 25 जुलाई तक बादल छाए रहेंगे. मौसम विभाग के मुताबिक बंगाल की खाड़ी में लो प्रेशर होने के कारण 27 से 29 जुलाई तक झारखंड में अच्छी बारिश देखने को मिलेगी.
25 जुलाई तक छाए रहेंगे बादल
झारखंड की राजधानी रांची में आज से लेकर 25 जुलाई तक बादल छाए रहेंगे. कुछ-कुछ जगहों पर हल्की बारिश होने की संभावना जतायी गयी है . इसके साथ ही कुछ इलाकों गरज के साथ बौछार भी पड़ सकती है.
रांची में भी कम हो रही बारिश
रांची में हाल के दिनों काफी कम बारिश देखने को मिल रही है. इसके साथ ही तापमन में भी काफी इजाफा हुआ है . इसके पीछे वजह मौसम वभाग की माने तो पेड़ों की अंधाधुध कटाई और लगातार बन रहीं बिल्डिंग्स हैं. जिसके चलते इस तरह की चिजें हो रही है. मौसम विभाग की माने तो राजधानी रांची में भी 27 से 29 जुलाई तक अच्छी बारिश देखने को मिलेगी.
4+