धनबाद(DHANBAD)।मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने झारखंड के पुलिस महकमे को सख्त निर्देश दिया है .कह दिया है कि अब अपराध की घटनाएं हुई तो अधिकारियों को नाप दिया जाएगा. इसका असर धनबाद में भी दिख रहा है .एसएसपी संजीव कुमार ने जेल में बंद कुख्यात अमन सिंह और दुबई से रंगदारी गैंग ऑपरेट करने वाले प्रिंस खान उर्फ़ हैदर अली के साथ-साथ उनके गुर्गों पर शिकंजा कसने के लिए स्पेशल प्लानिंग पर काम करना शुरू कर दिया है.
धनबाद के सभी थानों को भेजा गया है पत्र ,मांगी गई है डिटेल्स
जानकारी के अनुसार एसएसपी के आदेश पर धनबाद जिले के सभी थानों को पत्र भेजकर पूछा गया है कि अमन सिंह और प्रिंस खान के साथ- साथ उनके गैंग से जुड़े लोगों के खिलाफ थानों में कितने मुकदमे दर्ज हैं .पत्र के साथ अमन सिंह गिरोह के 80 और प्रिंस खान गैंग के 73 नामों की सूची भी इनक्लोज की गई है. थानों को भेजी गई सूची में अमन सिंह और प्रिंस खान गिरोह के 15 क्रिमिनल ऐसे बताये गए हैं, जो पुलिस के हाथ नहीं लग रहे हैं. इस सूची में प्रिंस खान के अलावा उसके भाई और अन्य करीबियों के नाम है . इसी तरह अमन सिंह गैंग के लोगों में कतरास ,धनबाद और बोकारो के अपराधियों के नाम है. अमन सिंह फिलहाल धनबाद जेल में है और उस पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है. इधर प्रिंस खान पर इंटरपोल की मदद से रेड और ब्लू कॉर्नर नोटिस जारी किया गया है. उसके बाद पुलिस की नजर उसके गैंग के लोगों पर है.
अमन सिंह के 29 गुर्गे जेल में हैं. 42 बेल पर हैं और 9 फरार हैं
सूची के मुताबिक अमन सिंह के 29 गुर्गे जेल में हैं. 42 बेल पर हैं और 9 फरार हैं. जबकि प्रिंस खान सहित उसके गिरोह के 9 लोग फरारी काट रहे हैं. प्रिंस खान के 19 करीबी बेल पर हैं और दो भाई सहित 38 लोग जेल में बंद हैं. एसएसपी ने तड़ीपार अपराधियों पर भी नजर रखने का निर्देश दिया है. साथ ही अन्य कुख्यात अपराधियों का ब्यौरा तैयार करने को कहा है. धनबाद पुलिस ऐसे अपराधियों पर सीसीए लगाने की अनुशंसा कर सकती है. जमानत पर छूटे अपराधियों पर भी कड़ी नजर रखने की हिदायत दी गई है .साथ ही गिरोह के संचालन में सहयोग करने वाले पर भी शिकंजा कसने की तैयारी हो रही है .अमन सिंह और प्रिंस खान गिरोह की करतूत से धनबाद कोयलांचल कराह रहा है. कारोबारी ही नहीं आमजन भी डरे सहमे हैं. देखना है अब पुलिस एक्शन का क्या असर होता है.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो
4+