रांची(RANCHI): 54 दिनों से चली आ रही राजस्व उप निरीक्षकों की हड़ताल समाप्त हो गई. राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के संयुक्त सचिव दशरथ चंद्र दास और संघ के अध्यक्ष अमर सिन्हा ने समझौते पर हस्ताक्षर किया और हड़ताल समाप्त करने की घोषणा की. 24 सौ रुपये ग्रेड पे को लेकर कमेटी गठित की गई है. 10 अक्तूबर, 2022 को ली गयी संयुक्त परीक्षा पर 49 पदों पर प्रोमोशन होगा. यह भी तय हुआ है कि सभी जिलों से रिक्त पदों की सूचना मंगा कर उन पर नियुक्ति की जाएगी. संयुक्त सचिव ने बताया कि राजस्व उप निरीक्षकों को सरकारी कार्य के लिए टैब या लैपटाप दिया जाएगा. राजस्व उप निरीक्षकों की हड़ताल की वजह से अंचलों में राजस्व संग्रह का कार्य प्रभावित हो रहा था. इसका आम लोगों के कार्यों पर भी असर पड़ रहा था. राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ग्रेड पे को लेकर जल्द ही कमेटी की अनुशंसा के आधार पर निर्णय लेगा. इसके लिए कैबिनेट से मंजूरी आवश्यक होगी.
4+