रांची(RANCHI): देश में 2024 लोकसभा चुनाव में एक मजबूत गठबंधन करने की पहल बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कर रहे है. इस पहल को लेकर सभी विपक्षी दल को एक जुट करने की कोशिश कर रहे है.इसी कड़ी में नीतीश कुमार झारखंड पहुंचे. झारखंड दौरे पर मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से मुलाकात कर 2024 में साथ मिलकर चुनावी मैदान में उतरने के लिए चर्चा की गई. इस मुलाकात के दौरान jdU राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह,बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव भी मौजूद थे. मुलाकात के बाद एक प्रेस वार्ता कर 2024 का परिणाम भाजपा से हट कर आने का दावा किया है.
मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने कहा कि जिस तरीके से इस लोकतांत्रिक देश की पहचान को बचाने की जरूरत है. आगे देश के अंदर कैसे विचारों को स्थापित करें इसपर चर्चा लंबे समय से चल रही है. इस चर्चा को आगे बढ़ाते हुए नीतीश कुमार रांची लेकर आये है. कैसे एकजुट होकर काम करें इस मुद्दे पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ बात हुई है.राजनीति विचार इकट्ठा करने के लिए फिर एक बार बैठक करने की कोशिश होगी.उन्होंने बताया कि कैसे हम एक सामान विचार के साथ सभी लोग आगे बढ़े इसपर बात होगी. राज्य की अस्मिता और देश की एकता कैसे बनी रहे इस का मार्ग दर्शन नीतीश कुमार के द्वारा मिलता रहेगा.
एक जुट होकर करेंगे देश का विकास
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बताया कि सभी लोग एक जुट होकर चलेंगे. देश में विपक्ष एक जुट होकर काम करेंगे. देश में इतिहास को बदलने की कोशिश की जा रही है. नीतीश कुमार ने कहा पहले सभी पक्ष की सुनी जाती थी लेकिन अब सिर्फ एक पक्ष का सुना जा रहा है. हम देश के इतिहास को बचाने के लिए एक जुट होकर देश का विकास करेंगे. उन्होंने कहा कि आजादी की लड़ाई हुई इसका चर्चा कोई नहीं कर रहा है.
भाजपा पर निशाना साधते हुए पूछा की आज़ादी के पहले साल में ये लोग थे क्या. सभी मुद्दों को ध्यान में रख कर एक जुट होंगे. उन्होंने कहा कि देश में एक जुट होकर सभी विपक्ष काम करेगा. देश में ऐसा माहौल बनाएंगे की कोई हिन्दू मुस्लिम ना कर एक बेहतर समाज का निर्माण के लिए काम करेंगे.
झारखंड-बिहार का रिश्ता पुराना
झारखंड बिहार का रिश्ता पुराना है. शुरू से यहां के सभी मुद्दों पर दोनों राज्य के मुखिया मिल कर काम करेंगे. उन्होंने कहा कि झारखंड से लेकर देश के विकास के लिए सभी लोग काम करेंगे. सभी लोग मिल कर काम करेंगे और 2024 लोकसभा चुनाव का परिणाम बदला हुआ नजर आएगा. हम कभी देश के इतिहास को बदलने नहीं देंगे.
4+