रेलवे ने दी शिव भक्तों को सौगात, 12 दिनों में करें 5 ज्योतिर्लिंग के दर्शन
.jpeg)
.jpeg)
दुमका (DUMKA) : रेलवे की ओर से शिवभक्तों को एक बड़ी सौगात मिली है. तीर्थ यात्रा के लिए एक स्पेशल ट्रेन को शुरू किया जा रहा है. भारत गौरव स्पेशल ट्रेन के साथ 20 मई से ज्योतिर्लिंग यात्रा की शुरुआत होगी. जिसके तहत आप 12 दिन में 5 ज्योतिर्लिंग के दर्शन कर पाएंगे. गर्मी की शुरुआत हो चुकी है. ऐसे में अधिकतर लोग छुट्टियाँ मनाने के लिए जाते हैं. जिनमे से कई लोगों को तीर्थ यात्रा पर जाना काफी पसंद है, खासकर बड़े-बुजुर्ग इन यात्राओं पर जाने के लिए सबसे ज्यादा उत्साहित रहते हैं. ऐसे में उनके लिए एक बड़ा अवसर है. जिससे वो कम बजट में 12 ज्योतिर्लिंग के दर्शन कर पाएंगे.
भारत गौरव स्पेशल ट्रेन की शुरुआत
दुमका के एक होटल में आईआरसीटीसी के ज्वाइंट जनरल मैनेजर राजेंद्र बोर्बन ने प्रेस वार्ता की. प्रेस वार्ता के दौरान उन्होंने भारत गौरव स्पेशल ट्रेन द्वारा ज्योतिर्लिंग यात्रा की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि 20 मई से ज्योतिर्लिंग यात्रा की शुरुआत होगी. यह यात्रा 12 दिन और ग्यारह रात की होगी. 20 मई को कोलकाता से ट्रेन रवाना होगी जो 5 ज्योतिर्लिंग और अन्य कई पर्यटन स्थल का दर्शन कराएगी.
जानिए यात्रा का बजट
ट्रेन में 650 यात्रियों को ले जाने की व्यवस्था है, जो स्लीपर, थर्ड एसी और सेकंड एसी में अपनी सुविधानुसार यात्रा कर पाएंगे. स्लीपर क्लास के लिए ₹20000, थर्ड एसी के लिए ₹30000 और सेकंड एसी का किराया ₹40000 निर्धारित किया गया है. ट्रेन कोलकाता से महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग, ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग, स्टैच्यू ऑफ यूनिटी, द्वारिकाधीश मंदिर, नागेश्वर ज्योतिर्लिंग, श्री सोमनाथ ज्योतिर्लिंग शिरडी साईं धाम मंदिर, त्र्यंबकेश्वर ज्योतिर्लिंग सनी सिगनापुर मंदिर का दर्शन कराएगी। 31 मई को यात्रा समाप्त होगी.
जानिए क्या-क्या मिलेगी व्यवस्था
दुमका के तीर्थ यात्रियों को अपने नजदीकी रेलवे स्टेशन पश्चिम बंगाल के रामपुरहाट या बिहार के भागलपुर रेलवे स्टेशन पहुंचना होगा. सभी तीर्थ स्थानों पर ठहरने की बेहतर व्यवस्था की गई. उन्होंने बताया कि यह ट्रेन पूरी तरह से पर्यटकों की सुविधा को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। प्रत्येक बोगी में दो अटेंडेंस और सुरक्षा गार्ड मौजूद रहेंगे. ट्रेन के बाहरी भाग में देश के प्रमुख तीर्थ स्थलों की तस्वीर बनाई गई है जो देखने में काफी आकर्षक है. रेल यात्रियों को समय-समय पर शाकाहारी भोजन उपलब्ध कराया जाएगा. जब तीर्थ यात्री ट्रेन से उतरकर तीर्थ स्थल की ओर जाएंगे तो प्रत्येक 60 यात्री पर दो लोग उनकी देखरेख के लिए मौजूद रहेंगे.
रिपोर्ट: पंचम झा
4+