खूंटी (KHUNTI) : मरिजों के साथ अभद्र व्यवहार करना एक चिकित्सक को काफी महंगा पड़ गया. दरअसल खूंटी सदर अस्पताल के डॉक्टर नशे में धुत होकर ड्यूटी में तैनात था. जब मरीज के परिजन डॉ. विपिन फुलजेंस के पास पहुंचे तो उनके द्वारा अभद्र गाली का उपयोग किया गया था. इसके बाद मरीज के परिजनों ने उनका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था. जिसके बाद मामले की जांच करते हुए जिला प्रशासन की अनुशंसा पर सरकार के संयुक्त सचिव विद्दानंद शर्मा ने आदेश जारी कर डॉ. को निलंबित कर दिया. साथ ही चिकित्सक के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की प्रक्रिया भी अलग से किए जाने का आदेश जारी किया है.
क्या है पूरा मामला
दरअसल दो जुलाई की रात 11 बजे खूंटी सदर अस्पताल में मेराल गांव के रहने वाले सुतारन पूर्ति अपनी बुजुर्ग मां को लेकर अस्पताल पहुंचे थी. जानकारी के अनुसार मरीज को सांस लेने में समस्या हो रही थी. लेकिन जब महिला अस्पताल पहुंची तो पाया कि डॉक्टर आराम से सो रहे है. उन्होंने जब डॉ. विपिन फुलजेंस को नींद से उठाने की कोशिश की तो वह गाली गलौज करने लगा. यहीं नहीं जब परिजनों ने जब मरीज के बारे में डॉक्टर को बताया तो उन्होंने चप्पल से मारने की धमकी दी. जिसके बाद परिजनों ने डॉक्टर का वीडियो बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर डाल दिया.
जिसके बाद पांच जुलाई को मामले की गंभीरता से लेते हुए एसडीएम ने जांच टीम का गठन किया. जांच टीम ने उस रात सदर अस्पताल में मौजूद सभी कर्मियों से पूछताछ की तो घटना को सही पाया गया. जिसके बाद यह रिपोर्ट डीसी को सौंप दी गई. मिले रिपोर्ट के आधार पे डीसी शशि रंजन ने मरिजों के साथ अभद्र व्यवहार और सरकारी कार्य में रूचि नहीं लेने का मामला बताते हुए स्वास्थ्य चिकित्सा एवं परिवार कल्याण विभाग को सौंपते हुए उचित कार्रवाई करने की बात कही.
4+