धनबाद में धूमधाम से मना गणतंत्र दिवस, डीसी आदित्य रंजन ने किया ध्वजारोहण, विकास योजनाओं की दी जानकारी


धनबाद(DHANBAD): धनबाद में गणतंत्र दिवस पूरे हर्षोल्लास और देशभक्ति के माहौल में मनाया गया. मुख्य समारोह धनबाद के रणधीर वर्मा स्टेडियम (गोल्फ ग्राउंड) में आयोजित किया गया, जहां उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी आदित्य रंजन ने ध्वजारोहण कर तिरंगे को सलामी दी. ध्वजारोहण के बाद उपायुक्त ने परेड का निरीक्षण किया. परेड में जिला पुलिस, सीआरपीएफ, सीआईएसएफ, एनसीसी और महिला बटालियन के जवानों ने शानदार प्रदर्शन किया.कार्यक्रम के दौरान शहीद हुए जवानों के परिजनों को सम्मानित कर जिला प्रशासन ने उनके बलिदान को नमन किया.

प्री-बोर्ड परीक्षा में बेहतर अंक लाने वाले छात्र-छात्राओं को किया सम्मानित
इस अवसर पर शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले मैट्रिक और इंटर प्री-बोर्ड परीक्षा में बेहतर अंक लाने वाले छात्र-छात्राओं को भी सम्मानित किया गया. वहीं स्वास्थ्य विभाग और ट्रैफिक विभाग में बेहतर कार्य करने वाले कर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत किया गया. समारोह में जिला प्रशासन के विभिन्न विभागों द्वारा निकाली गई झांकियां आकर्षण का केंद्र रहीं. डीआरडीए, डीएमएफटी, स्वास्थ्य विभाग, वन विभाग और शिक्षा विभाग की झांकियों ने जिले में चल रही योजनाओं और विकास कार्यों को प्रभावी ढंग से प्रस्तुत किया, जिसे दर्शकों ने खूब सराहा.
उपायुक्त ने जिलेवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी
अपने संबोधन में उपायुक्त आदित्य रंजन ने जिलेवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं और केंद्र व राज्य सरकार द्वारा धनबाद जिले में चल रहे विकास कार्यों की जानकारी साझा की. उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन धनबाद को और बेहतर, सुरक्षित व विकसित बनाने की दिशा में लगातार ठोस कदम उठा रहा है और आगे भी जनहित में कार्य जारी रहेंगे.
रिपोर्ट-नीरज कुमार
4+