पीएलएफआई उग्रवादियों ने क्षेत्र में दहशत फैलाने की कोशिश की, पोस्टरबाजी कर दी धमकी


सिमडेगा (SIMDEGA): गणतंत्र दिवस की एक रात पहले एलएफआई उग्रवादियों ने सिमडेगा में दहशत फैलाने की कोशिश की है. बीती देर रात लचरागढ़–बाड़ी ब्रेंडा रोड पर उग्रवादियों द्वारा पोस्टरबाजी की घटना सामने आई है. बताया जा रहा है कि करीब रात 1:30 बजे कुछ अज्ञात लोग सड़क निर्माण में लगी कंपनी की कंस्ट्रक्शन साइट पर पहुंचे और वहां पोस्टर चिपका दिए. इसके साथ ही उन्होंने कंपनी के एक टैंकर और एक जेसीबी में आग लगाने का प्रयास भी किया.
हालांकि कर्मचारियों की सतर्कता के चलते बड़ी घटना टल गई. जैसे ही आग लगाने की कोशिश की गई, आरोपी मौके से फरार हो गए और वहां मौजूद कर्मियों ने तुरंत आग बुझा दी, जिससे किसी तरह का बड़ा नुकसान नहीं हुआ.
पोस्टरों के जरिए ठेकेदार को चेतावनी दी गई है कि संगठन से अनुमति या सलाह लिए बिना कोई भी काम न किया जाए. ऐसा न करने पर गंभीर कार्रवाई की धमकी भी दी गई है. इस घटना के बाद से कंस्ट्रक्शन साइट पर काम कर रहे कर्मचारी भयभीत हैं और डर के कारण कैमरे के सामने बोलने से बच रहे हैं. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस सक्रिय हो गई है और जांच के लिए मौके पर रवाना हो चुकी है. पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है और इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है.
4+