सिमडेगा - यह खबर सिमडेगा जिले की जलडेगा थाना क्षेत्र से आई है. यहां पर रिश्ते में एक भाई ने अपनी बहन के साथ हैवानियत की है. उसके साथ दुष्कर्म किया है. 8 साल की इस बच्ची को बहला-फुसलाकर कर आरोपी सुनसान जगह आंगनबाड़ी केंद्र ले गया जहां घटना को अंजाम दिया.
हैवानियत की इस घटना के बारे में जानिए विस्तार से
सिमडेगा जिले के जलडेगा का यह मामला है यहां 8 वर्षीय एक बच्ची के साथ रिश्ते में दूर का भाई ही घटना को अंजाम दिया है. शराब के नशे में संजय इंदवार नामक 20 वर्षीय युवक 8 वर्षीय बच्ची को सुनसान क्षेत्र में स्थित आंगनबाड़ी केंद्र ले गया. वह उसे मिठाई खिलाने का प्रलोभन देकर अपने साथ ले गया. दुष्कर्म को अंजाम देने के बाद आरोपी की नीयत उसकी जान लेने की थी. तभी उसे घटनास्थल के पास से किसी व्यक्ति के गुजरने की आहट आई तो बच्ची किसी तरह से भाग कर आरोपी की गिरफ्त से उस व्यक्ति के पास गई और रोकर उसके साथ हुई घटना के बारे में जानकारी दी.
पकड़े जाने के आरोपी युवक संजय इंदौर वहां से भाग खड़ा हुआ. घर वाले को जब इस घटना की जानकारी मिली तो फिर जलडेगा थाना में मामला दर्ज कराया गया.बच्ची को मेडिकल के लिए भेज दिया गया है. वहीं आरोपी फरार है पुलिस उसे पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है.
4+