रीजनल प्रशिक्षण केंद्र खदानों में शून्य दुर्घटना में मददगार होगा: बीके दास


धनबाद (DHANBAD): टाटा स्टील, झरिया डिवीजन राकोमयू , जामाडोबा ने डिगवाडीह में रीजनल प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन टाटा स्टील , झरिया डिवीजन के महाप्रबंधक संजय राजोरिया, केंद्र के निदेशक बीके दास ने संयुक्त रूप से आज किया. इस अवसर पर बीके दास ने कहा कि केंद्र में देश के कोने -कोने से खदान में काम करने वाले मजदूर माइनिंग, इलेक्ट्रिकल, मेकेनिकल का प्रशिक्षण प्राप्त कर पाएंगे. जो खदान में शून्य दुर्घटना लक्ष्य को प्राप्त करने में कारगर साबित हो सकता है.
संजय राजोरिया ने कहा कि पहले दिन एनएमडीसी, डब्लू सीएल, टाटा, सीसीएल से 37 मजदूरों को इलेक्ट्रिकल का प्रशिक्षण देकर शुभारंभ किया गया. यह केंद्र आगे चलकर काफी विकसित होगा. केंद्र में 40 वर्षों तक कार्य का अनुभव रखने वाले शिक्षक होंगे. हमें अब पर्यावरण को भी ध्यान में रखकर कोयले का उत्पादन करना होगा. श्रमिकों में कौशल विकाश के लिए केंद्र की अच्छी पहल होगी. अध्यक्षता क्षेत्रीय सचिव संतोष महतो ने किया. सम्बोधन करने वालों में उपाध्यक्ष ए के झा,एस जिया अहमद,ओम प्रकाश सिंह, बी के सिन्हा आदि शामिल थे.
4+