धनबाद(DHANBAD) : शुक्रवार को शारदीय नवरात्र का दूसरा दिन है. पूरा देश माता के दूसरे रूप ब्रह्मचारिणी की आराधना कर रहा है. पूजा पंडाल निर्माण के काम में तेजी आ गई है. बोनस की घोषणा से बाजार भी गुलजार होने लगे है. घर-परिवार के लोग खरीदारी में व्यस्त हो गए है. जिन्हें अपने पैतृक गांव जाना है, वह भी खरीदारी में जुटे हुए है. बंगाल से सटे होने के कारण धनबाद में दुर्गा पूजा उत्साह से मनाई जाती है. प्राय हर एक विभाग घोषणा करते हैं कि दुर्गा पूजा में कोई विघ्न -बाधा नहीं होगी. निर्वाध बिजली मिलेगी, पानी की सप्लाई होगी. लॉ एंड ऑर्डर की व्यवस्था ठीक रहेगी. लेकिन धनबाद में सड़कों का हाल जो है, वह अब लोगों को परेशानी में डाल रहा है.
धनबाद के लोगो को भरोसा था कि पूजा के पहले सड़कों के गड्ढो को भर दिया जाएगा. कम से कम पूजा पंडाल के आगे गड्ढे नहीं रहेंगे. दर्शनर्थियो को कीचड़ पार कर माता के दर्शन के लिए नहीं जाना पड़ेगा. लेकिन यह होगा, यह अब साफ दिखने लगा है. एक तो बारिश दुर्गा पूजा में भी परेशान कर रही है. सड़क के गड्ढे पानी से लबालब हो जा रहे है. बरमसिया फ्लाईओवर की अगर बात की जाए, तो पानी होता नहीं कि जलजमाव हो जाता है. लोगों को इसी रास्ते पार कर जाना पड़ता है. मंदिरों में कलश की स्थापना हो गई है. पूजा पंडाल के लिए भी कलश स्थापित कर दिए गए है.
ऐसे में श्रद्धालु अभी से ही मंदिर के दर्शन को जाने लगे है. लेकिन सड़क बता रही है कि दर्शनार्थियों के लिए कोई विशेष इंतजाम नहीं किया गया है. लोग माता के दर्शन कर यह जरूर कह रहे हैं कि माफ करना- दुर्गा माता!! हम तुम्हारे आगमन पर भी सड़कों को ठीक नहीं करवा सके. यह अलग बात है कि झारखंड में अभी चुनाव का माहौल शुरू हो गया है. टिकट के दावेदारों की फौज खड़ी हो गई है. लोग अपना-अपना रोड मैप देना शुरू कर दिए है. लेकिन जनता तो जैसे पहले परेशानी झेल रही थी, वैसी आज भी झेल रही है.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो
4+