रांची : फांसी के फंदे से झूली महिला, सोशल मीडिया कैसे बना मौत का कारण जानिए

रांची (RANCHI) जगन्नाथपुर थाना के सिंह मोड़ स्थित साईं निवास अपार्टमेंट के पहले तल्ले पर एक फ्लैट में महिला ने बुधवार देर शाम को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतका का नाम अलका पांडे है. 34 वर्षीय अलका बिहार के आरा जिला के सोनबरसा की रहने वाली थी. जगन्नाथपुर पुलिस के मुताबिक बुधवार की शाम 4:30 बजे के करीब महिला के पति अभय कुमार मिश्रा ऑफिस से फ्लैट पर लौटे, दरवाजा खटखटाने के बाद भी पत्नी अलका ने दरवाजा नहीं खोला. उन्होंने दरवाजा खुलवाया कमरे के अंदर उन्होंने देखा कि महिला रस्सी के फंदे से लटकी हुई है.
पुलिस को मिली सुसाइड नोट
इस मामले में उन्होंने पुलिस को सूचना दी. उनके पति निजी कंपनी में काम करते हैं. पुलिस ने महिला के भाई को सूचना दे दी है. पुलिस ने कमरे की तलाशी के दौरान एक सुसाइड नोट भी बरामद किया है. जिसमें महिला के अनुसार उसने लिखा है कोलकाता के कुछ महिला और पुरुष मित्र उसे सोशल मीडिया पर बदनाम करने की धमकी दे रहे थे. जिस कारण वह परेशान थी. इसी धमकी के कारण उसने यह कदम उठाया.
4+