रांची(RANCHI): बुंडू थाना क्षेत्र में हथियार लहरा रंगदारी मांगने के मामले में रांची पुलिस ने एक आरोपी को हथियार से साथ गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से एक देशी पिस्टल मैग्जीन और चाकू बरामद हुआ है. दरअसल बुंडू के पुराना बाजार टोली स्थित एक तालाब का सौंदर्यीकरण कार्य किया जा रहा है. जिसे लेकर ही श्रवण कुमार दास नामक आरोपी हथियार के लैस होकर मौके पर पहुंचा और रंगदारी मांगी. हालांकि समय रहते इसकी सूचना पुलिस को मिल गई जिसके बाद मौके पर पुलिस की टीम ने पहुंचकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और उसके पास मौजूद हथियार को भी जब्त किया. आरोपी का पूर्व में भी आपराधिक इतिहास रहा है और वो जेल जा चुका है.
इस मामले का खुलासा रांची के ग्रामीण एसपी सुमित कुमार ने बताया कि लगातार शिकायत मिल रही थी कि बुंड़ू में विकास कार्य में लगे ठेकेदारों से रंगदारी की मांग की जा रही है. बुंड़ू के पुराना बाजार के एक तालाब का सौंदर्यीकरण किया जा रहा है. लेकिन उस निर्माण कार्य में लगे संवेदक को डरा धमका का पैसे की मांग की जा रही है. सूचना के सत्यापन के बाद बुंड़ू थाना प्रभारी के नेतृव में पुलिस टीम पहुँच कर अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार अपराधी के पास से पिस्टल,चाकू और अन्य समान बरामद किया गया है.
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अपराधी का आपराधिक इतिहास भी है. पूर्व में भी इसपर चोरी और रंगदारी का मामला दर्ज हो चुका है. उन्होंने साफ हिदायत दी है कि रांची के ग्रामीण इलाकों में किसी भी कीमत पर अपराधियों को पनपने नहीं दिया जाएगा. अपराधी कही भी छुप कर बैठे हो उन्हे सलाखों के पीछे भेजने का काम पुलिस करेगी. साथ ही संवेदक को भी पूरी सुरक्षा का आश्वाशन दिया है.
4+