रांची की ट्रैफिक व्यवस्था हुई हाई टेक,अब हर ट्रैफिक बूथ पर कैमरे का किया जाएगा इस्तेमाल


रांची(RANCHI): राजधानी रांची के सभी ट्रैफिक बूथ पर मौजूद ट्रैफिक जवान अब पूरे तरीके से हाई टेक हो गए हैं. बता दें कि अब जवानों के साथ आम लोग भी एक समस्या से निजात पा सकते हैं. क्योंकि कई बार ऐसी खबर सामने आती है कि ट्रैफिक पर तैनात जवान आम लोगों के साथ बदसलूकी करते हैं. या फिर आम लोग ट्रैफिक पर तैनात जवानों के साथ अपशब्ध का प्रयोग करते हैं. लेकिन अब ट्रैफिक बूथ में हाई टेक कैमरा इस्तेमाल करने के बाद ऐसी समस्या से अब सारे मामलों पर ध्यान रखा जा सकता है. इसके साथ ही सबसे खास बात तो यह है कि कैमरा से रिकॉर्डिंग डिलीट भी नहीं की जा सकती है.
ट्रैफिक एसपी ने दी जानकारी
इसकी जानकारी देते हुए ट्रैफिक एसपी हारिश बिन जमा ने बताया कि पुलिस मुख्यालय के द्वारा ट्रैफिक पुलिस को बॉडी कैमरा दिया गया है. इस कैमरे को ऑन ड्यूटी ट्रैफिक जवान चालू कर के रखना होगा. उन्होंने बताया कि कई बार ट्रैफिक जवान के साथ बदसलूकी की जाती है और कई बार आम लोगों द्वारा यह आरोप लगाया जाता है कि उनके साथ पुलिस जवान ने बदसलूकी किया है. इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए इस कैमरे को लाया गया है. ताकि इस सभी मामलों में पूरी निगरानी रखी जा सके.
किसी भी कीमत पर नहीं होगी रिकॉडिंग डिलीट
उन्होंने बताया कि इसकी रिकॉर्डिंग किसी भी कीमत पर बंद और डिलीट नहीं की जा सकती है. अब इसकी निगरानी की जा रही है. उन्होंने बताया कि इस रिकॉर्डिंग का बैकअप 90 दिनों तक पुलिस के पास मौजूद रहेगा. अगर ड्यूटी के दौरान कैमरा बंद पाया गया तो इसपर संबंधित जवान को दोषी माना जायेगा और साथ ही उन पर कार्रवाई भी कि जाएगी.
रिपोर्ट. समीर हुसैन
4+