नीतीश को मिला उद्धव का साथ, ठाकरे ने कहा नीतीश जी के साथ लडूंगा बीजेपी के खिलाफ


टीएनपी डेस्क(TNP DESK):बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लगातार विपक्षी एकता को मजबूत करने की कवायद में लगे हुए हैं. जिसको लेकर आये दिन वो बिहार को छोड़कर अन्य गैर बीजेपी शासित विभिन्न राज्यों को दौरा कर रहे हैं. इसी क्रम में आज 11 मई को नीतीश कुमार ने मुंबई में उद्धव ठाकरे से मुलाकात की. उनके साथ उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और जेडीयू अध्यक्ष ललन सिंह भी मौजूद रहे.
उद्धव ठाकरे से मिलने मुंबई पहुंचे नीतीश का हुआ जोरदार स्वागत
सीएम नीतीश कुमार के मुंबई पहुंचते ही उद्धव ठाकरे ने सबका स्वागत बड़े गर्मजोशी के साथ किया. तो वहीं इसके बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए नीतीश कुमार ने बीजेपी की केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला. और कहा कि हम चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा पार्टियां एकजुट हो.
मैं पीएम नहीं बनूंगा- नीतीश कुमार
केंद्र कोई काम नहीं कर रही है. साथ मिलकर हम देश को आगे लेकर जाएंगे. ये लोग देश का इतिहास मिटा रहे हैं. केंद्र को देश से कोई मतलब नहीं है. अपने तरीके से सब चीजों को बदल रहे हैं. हम सभी पार्टियों के साथ जल्द ही बैठक करेंगे. वहीं पीएम पद की उम्मीदवारी पर सफाई देते हुए कहा कि मैं एकबार फिर से साफ कर दूं कि मैं पीएम नहीं बनूंगा. जो भी पीएम बनेंगे उसका मैं सपोर्ट करुंगा.
नीतीश कुमार जी के साथ मिलकर बीजेपी के खिलाफ लडूंगा- उद्धव ठाकरे
वहीं महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि इस देश में प्रजातंत्र की रक्षा करना हमारा काम है. इसलिए नीतीश कुमार जी भी यहां आए हैं. हम मिलकर बीजेपी के खिलाफ अपनी लड़ाई को लड़ेंगे. वहीं अपने इस्तीफे पर कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि अगर मैं इस्तीफा नहीं देता. तो शायद मैं फिर मुख्यमंत्री बन जाता. मैं मेरे लिए नहीं लड़ रहा, मेरी लड़ाई जनता और देश के लिए है. राजनीति में मतभेद होते रहते हैं. लेकिन हमारा एक मत यह है कि इस देश को बचाना है.
4+