नववर्ष पर राँची के पिकनिक स्पॉट् पर उमड़ेगा सैलाब, सुरक्षा में न बरतें लापरवाही


रांची (RANCHI): नववर्ष और छुट्टियों के मौके पर आज राँची के प्रमुख पिकनिक स्पॉट्स पर भारी भीड़ उमड़ने की संभावना है. राजधानी के आसपास मौजूद प्राकृतिक सुंदरता, झरने, पहाड़ और झीलें लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रही हैं. ऐसे में प्रशासन और पुलिस ने लोगों से सतर्कता बरतने और सुरक्षा नियमों का पालन करने की अपील की है.
आज राँची के हुंडरू फॉल, दशम फॉल, जोन्हा फॉल, रॉक गार्डन, बिरसा जूलॉजिकल पार्क, कांकें डैम, पतरातू घाटी और टैगोर हिल जैसे पिकनिक स्थलों पर पर्यटकों की खास भीड़ देखी जा सकती है. सुबह से ही लोग परिवार और दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने के लिए इन जगहों की ओर रवाना हो रहे हैं. खासकर झरनों और पहाड़ी इलाकों में युवाओं की संख्या अधिक रहने की संभावना है.
हालांकि, प्रशासन ने साफ तौर पर चेतावनी दी है कि झरनों के तेज बहाव और फिसलन वाले इलाकों में लापरवाही जानलेवा साबित हो सकती है. पिछले वर्षों में कई हादसे सामने आ चुके हैं, जहां सेल्फी लेने या प्रतिबंधित क्षेत्रों में जाने के कारण लोग दुर्घटना के शिकार हुए. इसे देखते हुए पुलिस बल और आपदा प्रबंधन की टीमें संवेदनशील स्थानों पर तैनात की गई हैं.
पुलिस ने पर्यटकों से अपील की है कि वे गहरे पानी में न उतरें, चेतावनी बोर्डों की अनदेखी न करें और बच्चों पर विशेष ध्यान रखें. इसके अलावा, शराब पीकर वाहन चलाने या पिकनिक स्थलों पर हुड़दंग करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए प्रमुख मार्गों पर अतिरिक्त पुलिस बल भी तैनात किया गया है.
प्रशासन का कहना है कि यदि लोग थोड़ी सावधानी बरतें और नियमों का पालन करें, तो पिकनिक का आनंद सुरक्षित और यादगार बन सकता है. प्रकृति का आनंद लें, लेकिन अपनी और दूसरों की सुरक्षा को हमेशा प्राथमिकता दें.
4+