मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर पूरा खरसावां पुलिस छावनी में तब्दील, भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती


सरायकेला(SARAIKELA):सरायकेला-खरसावां जिले के खरसावां शहीद दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री के संभावित आगमन को लेकर पूरे खरसावां क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है.मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के आगमन की तैयारी के मद्देनज़र खरसावां शहर और आसपास के इलाकों को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है.
चौक-चौराहे और प्रवेश मार्गों पर भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती
शहीद स्मारक परिसर, सभा स्थल, मुख्य सड़कें, चौक-चौराहे और प्रवेश मार्गों पर भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है. जिला पुलिस के साथ-साथ अतिरिक्त पुलिस बल, दंगा नियंत्रण दस्ता, महिला पुलिस तथा सादे लिबास में पुलिसकर्मी तैनात किए गए है.सुरक्षा के दृष्टिकोण से पूरे क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरों और ड्रोन कैमरों से लगातार निगरानी की जा रही है.
बाहरी जिलों एवं प्रखंडों से आने वाले वाहनों की विशेष जांच
पुलिस प्रशासन द्वारा वाहनों की सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है. बाहरी जिलों एवं प्रखंडों से आने वाले वाहनों की विशेष जांच की जा रही है, वहीं संदिग्ध व्यक्तियों और गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जा रही है. मुख्यमंत्री के रूट चार्ट के अनुसार सुरक्षा घेरा तैयार किया गया है ताकि कार्यक्रम के दौरान किसी प्रकार की अव्यवस्था न हो.
लगातार सुरक्षा व्यवस्था की मॉनिटरिंग
पुलिस अधीक्षक एवं जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा लगातार सुरक्षा व्यवस्था की मॉनिटरिंग की जा रही है. प्रशासन ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे शहीद दिवस के दौरान सुरक्षा जांच में सहयोग करें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें.
रिपोर्ट-वीरेंद्र मंडल
4+