रांची(RANCHI)- चुनाव कार्य में लगाए जाने वाली इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन यानी EVM की सुरक्षा भी जिला प्रशासन की जवाबदेही होती है. यह जिला पदाधिकारी यानी जिला निर्वाचन पदाधिकारी अथवा उपायुक्त के अधीन रहती है. ईवीएम में संग्रहित डाटा को भी संरक्षित किया जाता है. भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार ईवीएम की सुरक्षा और रखरखाव किया जाता है.
भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों का सौ फ़ीसदी पालन करने का निर्देश
रांची के उपायुक्त (DC) राहुल कुमार सिन्हा मोरहाबादी स्थित बिरसा मुंडा स्टेडियम में बने वेयरहाउस का निरीक्षण करने पहुंचे. उनके साथ जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी मेरी मड़की और अन्य सरकारी कर्मी मौजूद थे. उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने निर्वाचन शाखा के अधिकारी और कर्मचारियों को भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों का सौ फ़ीसदी पालन करने का निर्देश दिया. भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों के अनुसार प्रत्येक महीने ईवीएम वेयरहाउस का निरीक्षण संबंधित उपायुक्त या जिला कलेक्टर को करना होता है. इसके रखरखाव और सुरक्षा संबंधी रिपोर्ट राज्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय को दिया जाता है. उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने कुछ ईवीएम की जांच भी की. उल्लेखनीय है कि चुनाव कार्यों में इन ईवीएम का प्रयोग किया जाता है.
4+