रांची यूनिवर्सिटी के VC पहुंचे डोरंडा कॉलेज, शिक्षकों को दिलाया सुरक्षा का भरोसा, पढ़िए क्या है पूरा मामला


रांची (RANCHI): रांची यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर अजीत कुमार सिन्हा सोमवार को डोरंडा कॉलेज पहुंचे. सभी शिक्षकों को सुरक्षा व्यवस्था को लेकर आश्वस्त कराया, कहा कि डोरंडा कॉलेज में अब तीन शिफ्टों में सुरक्षा की टीम तैनाती करेगी. सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए रिटायर्ड फौजी को रखा जायगा. सभी विभागों को इंटरकॉम से जोड़ा जाएगा. गेट पर सुरक्षाकर्मी की तैनाती रहेगी. बिना आईडी कार्ड और कॉलेज यूनिफॉर्म के अब कॉलेज में एंट्री भी नहीं मिलेगी. गार्जियन को भी अब अनुमति नहीं दी जाएगी, वीसी ने साफ शब्दों में कहा कि यहां स्कूल के छात्र नहीं पढ़ते जो अभिभावक को आने की आवश्यकता है.
VC ने आखिर किसे कहा विभीषण
कॉलेज परिसर में इमरजेंसी सायरन की भी सुविधा मुहैया कराई जायेगी. VC ने साफ शब्दों मे कहा कि अब यहां सीसीटीवी कैमरे की हैंडलिंग आउटसोर्सिंग के माध्यम से होगी. इनसोर्सिंग के कारण सारे फुटेज भी 21 अगस्त के बाद से डिलीट हो गए. लेकिन क्लाउड से सारे फुटेज को निकाल लिया जायेगा. कॉलेज परिसर में पैसे लेकर एडमिशन कराए जाते हैं. इन सब धंधों को अब रोकना होगा. अब कॉलेज परिसर में अनावश्यक तत्वों का प्रवेश निषेध रहेगा. कॉलेज परिसर में आखिर किसने फुटेज को डिलीट कराया यह जांच का विषय है, समय आने पर जांच के बाद सारी बातें सामने आयेंगी.
8 सितम्बर को शिक्षक के साथ असामाजिक तत्वों ने की थी मारपीट
बता दें कि बीते 8 सितंबर की सुबह डोरंडा कॉलेज में असामाजिक तत्वों को जब प्रोफेसर मतिउर रहमान ने परिसर से बाहर जाने के लिए कहा तो वे उनके साथ उलझ गए थे. प्रोफेसर के साथ मारपीट भी की थी. प्रोफेसर के बयान पर सात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई थी. डोरंडा थाना पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. मालूम हो कि घटना से नाराज शिक्षकों, कर्मचारियों और विद्यार्थियों ने शनिवार को धरना-प्रदर्शन भी किया था. जिसमें रांची विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर विभागों के अलावा विभिन्न कॉलेजों के 150 शिक्षक शामिल हुए थे.
4+