रांची में फर्जी नंबर प्लेट के खिलाफ यातायात पुलिस का सख्त अभियान, एक बाइक जब्त


रांची (RANCHI): रांची में फर्जी और छेड़छाड़ किए गए वाहन रजिस्ट्रेशन नंबर के खिलाफ यातायात पुलिस ने सख्त रुख अपनाया है. पुलिस अधीक्षक, यातायात, रांची के निर्देश पर जिले के सभी यातायात थाना क्षेत्रों में विशेष जांच अभियान चलाया जा रहा है.
इसी अभियान के तहत लालपुर यातायात थाना क्षेत्र अंतर्गत लालपुर चौक पोस्ट के पास एक संदिग्ध बाइक को जांच के लिए रोका गया. जांच के दौरान बजाज पल्सर मोटरसाइकिल, जिस पर रजिस्ट्रेशन नंबर JH 01 R-4778 अंकित था, को चेक किया गया. बाइक सवार से आवश्यक कागजात मांगे गए, जिस पर वह कागजात लाने की बात कहकर वहां से चला गया, लेकिन वापस नहीं लौटा.
इसके बाद पुलिस ने वाहन के रजिस्ट्रेशन नंबर और चेसिस नंबर की जांच की. जांच में खुलासा हुआ कि बाइक पर लगी नंबर प्लेट किसी अन्य वाहन, पैशन प्रो मोटरसाइकिल की थी. इससे स्पष्ट हुआ कि वाहन पर जानबूझकर फर्जी रजिस्ट्रेशन नंबर प्लेट लगाई गई थी.
मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने संबंधित वाहन के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की सुसंगत धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. फिलहाल पुलिस आगे की कानूनी कार्रवाई में जुटी हुई है.
रांची यातायात पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे अपने वाहनों में मोटर वाहन अधिनियम के प्रावधानों के अनुसार सही और वैध रजिस्ट्रेशन नंबर प्लेट का ही उपयोग करें. गलत या फर्जी नंबर प्लेट लगाना कानूनन अपराध है और इस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. पुलिस ने यह भी स्पष्ट किया है कि इस तरह के जांच अभियान आगे भी लगातार जारी रहेंगे.
4+