BFCL प्रबंधन के खिलाफ रामगढ़ में हल्ला बोल, प्रदूषण के खिलाफ जन निकली आक्रोश रैली


रामगढ़(RAMGARH): बिहार फाउंड्री एंड कास्टिंग लिमिटेड फैक्टरी के द्वारा आस पास के इलाके में फैलाए जा रहे प्रदूषण के खिलाफ FIGHT AGAINST POLLUTION OF BIHAR FOUNDARY AND CASTING LIMITED के बैनर तले स्थानीय लोगों ने जन आक्रोश रैली निकाल कर विरोध किया.
इस रैली में महिला, पुरुष और वृद्ध सभी वर्गों के लोगों ने आक्रोश दिखाया. रैली राँची रोड से शुरू हुई और NH 33 मुख्य मार्ग से होते हुए नईसराय होते हुए IFICO पानी टंकी के पास समाप्त हुई. आक्रोश रैली में BFCL मुर्दाबाद, गौरव बुधिया मुर्दाबाद, रामगढ़ प्रशासन मुर्दाबाद, माण्डू विधायक मुर्दाबाद के नारे केसाथ आक्रोश दिखाया.
आक्रोश रैली में शामिल महिलाओं ने कहा कि अगर अभी भी BFCL प्रबंधन नहीं सुधरने का नाम लेगी तो ह प्रदर्शन को और भी उग्र करेंगे. इस रैली में लोगों का ग़ुस्सा BFCL के प्रति देखने को मिला.
रिपोर्ट: अनुज कुमार
4+