Ranchi Traffic Divert: 28 नवंबर को मोरहाबादी बनेगा नो-व्हीकल ज़ोन, ये रूट रहेंगे पूरी तरह बंद


रांची (RANCHI): रांची में 28 नवंबर को मोरहाबादी मैदान में होने वाले नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम को लेकर पुलिस ने ट्रैफिक व्यवस्था में बड़े बदलाव किए हैं. इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन शामिल होंगे, इसलिए सुरक्षा व्यवस्था मजबूत की गई है और कई रूटों को आम वाहनों के लिए बंद कर दिया गया है. ट्रैफिक पुलिस के अनुसार 28 नवंबर की सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक भारी मालवाहक वाहनों का शहर में प्रवेश पूरी तरह से रोक दिया गया है और ऐसे वाहन केवल रिंग रोड से होकर गुजर सकेंगे. वहीं एसएसपी आवास, दिवंगत दिशोम गुरु आवास, अतिथि शाला, मोरहाबादी टीओपी और रेडक्रॉस रोड जैसे रूटों पर सामान्य वाहनों की आवाजाही पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगी. पुलिस ने लोगों से अपील की है कि इन रास्तों पर चारपहिया वाहन न चलाएं ताकि जाम की स्थिति न बने और कार्यक्रम स्थल के आसपास भीड़ नियंत्रित रह सके.
कार्यक्रम में शामिल होने वालों के लिए अलग-अलग पार्किंग स्थलों की व्यवस्था की गई है जिनमें रांची कॉलेज का फुटबॉल मैदान, आर्मी मैदान मोरहाबादी, टीआरआई मैदान और डीआईजी ग्राउंड शामिल हैं. कांके रिंग रोड, चांदनी चौक और राम मंदिर की ओर से आने वाले वाहन सीधे इन पार्किंग स्थलों में प्रवेश करेंगे. वहीं बूटी मोड़, रिम्स और करमटोली चौक की तरफ से आने वाले वाहनों को आर्मी मैदान में पार्क कराया जाएगा. पुलिस ने यह भी स्पष्ट किया है कि जरूरत पड़ने पर अन्य रूटों पर भी थोड़े समय के लिए डायवर्जन किया जा सकता है.
प्रशासन का कहना है कि कार्यक्रम में बड़ी संख्या में भीड़ आने की संभावना है, इसलिए शहरवासियों से सहयोग की अपील की गई है. अधिकारियों का कहना है कि अगर लोग तय रूटों और ट्रैफिक निर्देशों का पालन करेंगे, तो पूरे दिन ट्रैफिक व्यवस्था सुचारू रहेगी और कार्यक्रम बिना किसी समस्या के संपन्न होगा.
4+