दुमका:स्कूल वैन पलटी, आधा दर्जन छात्र घायल


दुमका(DUMKA):दुमका जिला के मुफस्सिल थाना के बागडूबी गांव के पास एक स्कूल वैन अनियंत्रित होकर पलट गई. इस घटना में आधा दर्जन स्कूली बच्चे घायल हो गए. सभी घायलों को इलाज के लिए फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायलों को वापस घर भेज दिया गया.
आधा दर्जन छात्र घायल
जानकारी के अनुसार बंदरजोड़ी में संचालित लिटिल स्टेप्स पब्लिक स्कूल का वैन छात्रों को लेकर स्कूल जा रही थी, इसी दौरान वैन अनियंत्रित होकर पलट गई. घटना की सूचना मिलने पर मुफस्सिल थाना प्रभारी सत्यम कुमार दल बल के साथ अस्पताल पहुंचे. उन्होंने घायल छात्र और विद्यालय प्रबंधन से घटना की जानकारी ली.पुलिस तमाम बिंदुओं पर अनुसंधान में जुट गई है.
रिपोर्ट-पंचम झा
4+