रांची(RANCHI): - एक केंद्रीय एजेंसी ने किसे यह कहा है कि 2 सप्ताह का समय आप को दिया जाता है. आप सवालों के जवाब तैयार करके आइएगा. जिन सवालों के जवाब आप नहीं दे पा रहे हैं उनके विषय में आप सोच समझकर तैयारी करके आइएगा. जी हां यह कहा है प्रवर्तन निदेशालय ने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को. पिछले 17 नवंबर को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को ईडी ने अपने दफ्तर बुलाया था उनसे लगभग 8 घंटे तक पूछताछ हुई थी. संथाल परगना के साहिबगंज में माइनस मिनरल्स की तस्करी के संबंध में उनसे कई जानकारियां मांगी गई. सत्ता के गलियारे में रसूख रखने वालों से उनके संबंध के बारे में पूछा गया. केंद्रीय एजेंसी यानी ईडी सूत्रों के अनुसार मुख्यमंत्री ने 23 सवालों के जवाब में कहा 'आई डोंट नो', 'मुझे नहीं पता'.
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को उसी दिन बता दिया गया था कि जिन सवालों को जवाब नहीं दे पा रहे हैं या जिन सवालों के बारे में वे पूरी तरह से पुख्ता नहीं है,उनके बारे में पूरी जानकारी लेकर अगली बार आएं. इसके लिए उन्हें 2 सप्ताह का समय दिया गया है. जाहिर है 2 सप्ताह का समय दो 3 दिसंबर को पूरा हो रहा है. ऐसे में प्रथम सप्ताह में उनसे पूछताछ हो सकती है. मुख्यमंत्री का स्तर से इसके बारे में तैयारी की जा रही है. पिछली पूछताछ के बाद मुख्यमंत्री ने बड़े कॉन्फिडेंस के साथ कहा था कि कोई घबराने की बात नहीं है. एक बार फिर से दिसंबर के पहले सप्ताह में राजनीतिक गतिविधियां तेज होगीं.
4+