रांची(RANCHI):- झारखंड प्रशासनिक सेवा संघ ने अपनी आम सभा बुलाई है. कमोवेश साल में एक बार आम सभा बुलाई जाती है. इस आमसभा में राज्य में प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों की समस्याओं पर भी चर्चा होगी. इसके अलावा नई कार्यकारिणी का भी गठन होगा. झारखंड प्रशासनिक सेवा संघ की आम सभा 4 दिसंबर को बुलाई गई है.पहले यह आमसभा 27 नवंबर को बुलाई गई थी. लेकिन मुख्यमंत्री के उपलब्ध नहीं होने की वजह से इसे स्थगित करना पड़ा. 4 दिसंबर को होने वाली आम सभा में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन शामिल होंगे और संघ के पदाधिकारियों और सदस्यों को संबोधित करेंगे. झारखंड प्रशासनिक सेवा को राज्य सरकार का मुख्य सरकारी मशीनरी माना जाता है. इसे मेरुदंड कहा जाता है. संघ के वर्तमान अध्यक्ष रामकुमार सिन्हा ने कहा कि मुख्यमंत्री की उपलब्धता 27 दिसंबर को नहीं हो पा रही थी.इस कारण से तारीख आगे बढ़ाई गई है. 4 दिसंबर को होने वाली आम सभा को मुख्यमंत्री संबोधित करेंगे.यह कार्यक्रम आर्यभट्ट सभागार में होगा. संघ के द्वारा नई कार्यकारणी का गठन होगा. नए अध्यक्ष सचिव और अन्य पदाधिकारी चुने जाएंगे. संघ की जिला इकाइयों को इसके बारे में सूचना दे दी गई है.
4+