रांची (RANCHI): राजधानी रांची में शनिवार की रात पुलिस ने महिला से चेन छिन कर भाग रहे एक आरोपी को पकड़ा. लेकिन पुलिस के डर से स्नैचर ने सोने के चेन को ही निगल लिया, जिसके बाद चेन सिघा चोर के छाती के अंदर फंस गई. इसके बाद रात को ही पुलिस ने आरोपी को रिम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया. लेकिन डॉक्टरों के लाख प्रायस के बाद भी चोर के सिने से चेन नहीं निकाला जा सका. फिलहाल डॉक्टर अभी भी उसके सीने से चेन निकालने का प्रयास कर रहे है.
क्या है पूरा मामला
बता दें कि जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र स्थित आरजेडी कार्यालय के पास शनिवार की रात एक महिला के गले से दो चोरों ने सोने की चेन चोरी कर ली. चोरी करने के बाद दोनों चोर बाइक से फरार होने लगे. लेकिन मौके पर मौजूद पीसीआर के जवानों की नजर महिला पर पड़ी जो दोनों चोरो के पिछे भाग रही थी. जिसके बाद पुलिस ने दोनों चोरो का पिछा किया. पुलिस का पिछा करते देख बचने के लिए एक चोर ने छीनी हुई सोने की चेन को निगल लिया. हालांकि चेन निगलते हुए पुलिस ने देख लिया और दोनों चोर को पकड़ लिया. पकड़ने के बाद दोनों चोरो ने अपना नाम सलमान और जफर बताया. जिसमें सलमान ने चोरी किया चेन निगल लिया था.
जिसके बाद हटिया पुलिस के द्वारा सलमान का एक्सरे कराकर उसे रिम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया. ताकि उसके सीने में फंसे सोने की चान निकाला जा सके. लेकिन डॉक्टरों की तमाम प्रयास के बाद भी चेन नहीं निकाला गया. वहीं रविवार को भी डॉक्टरों द्वारा चेन निकालने का प्रायस किया गया, लेकिन डॉक्टरों के सारे उपाय विफल साबित हो रहे है. फिलहाल डॉक्टरों के निगरानी में सलमान का इलाज किया जा रहा है.
4+