टीएनपी (TNP DESK):-ऑनलाइन प्लेटफॉर्म की जहां आज बाढ़ सी आ गयी है. इससे इंसान को फायदा भी मिला है, तो थोड़ी परेशानी भी उनके हिस्से आई है. क्योंकि साइबर ठग कदम-कदम पर ठगने की जुगत में लगे रहते हैं. एक नया फ्रांड आजकल चलन में है कि ,लोग YouTube वीडियो को लाइक और सब्स्क्राइब करें और इसके बदले उनको पैसे या वर्क फ्रॉम होम जॉब दी जाएगी. ऐसा लालच दिया जा रहा है.
गृह मंत्रालय ने जारी किया वीडियों
गृह मंत्रालय की Cyber Dost ट्विटर हैंडल जागरूकता पहल ने एक वीडियो जारी किया जिसमें बताया गया है कि कैसे पीड़ित साइबर जालसाजों के जाल में फसते हैं। आइए इसके बारे में आपको डिटेल से समझाते हैं.
इन नंबर्स पर करें शिकायत
केवल मार्च में चेन्नई में समाचार रिपोर्टों के अनुसार, YouTube जॉब घोटालों के लगभग 8 मामले सामने आए हैं, जिसके परिणामस्वरूप पीड़ितों में से एक को 60 लाख रुपये से अधिक का नुकसान हुआ है। जारी किए गए वीडियो के अनुसार संभावित पीड़ितों से वॉट्सऐप और टेलीग्राम पर संपर्क किया जाता है। फिर उनसे घर से पार्ट-टाइम काम करने को बोला जाता है। पार्ट-टाइम जॉब में उन्हें यूट्यूब पर वीडियो को लाइक और सब्सक्राइब करने के लिए कहा जाता है। हालांकि, अगर आप इस तरह के किसी घोटाले के झांसे में आते हैं, तो तुरंत 1930 पर कॉल करें या अपनी शिकायत cybercrime.gov.in पर दर्ज कराएं। ऐसी ठगी के कई मामले सामने आए हैं . गुरुग्राम में एक इंजीनियर को टेलीग्राम ग्रुप में जोड़ने के बाद 42 लाख रुपये की ठगी की गई थी। वही पुणे की एक डॉक्टर से 24 लाख रुपए का चूना लगाया गया.
4+