टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : रांची के रिम्स अस्पताल में अक्सर मरीजों की भारी भीड़ देखने को मिलती है. ऐसा इसलिए भी की अस्पताल में हर वर्ग के लोग इलाज कर सकते हैं. यहां इलाज करना काफी किफायती है. प्राइवेट अस्पताल के मुताबिक यहां इलाज करना काफी सस्ता है. सिर्फ पैसों के लिए ही नहीं बल्कि रिम्स के डॉक्टर भी काफी अच्छे माने जाते हैं. ऐसे में सरकार की ओर भी सुविधाओं को बढ़ाने का भी हर मुमकिन प्रयास किया जा रहा है. चाहे वो डॉक्टर की संख्या बढ़ाने को लेकर हो या अन्य सुविधाओं को लेकर हो. इसी कड़ी में अब रिम्स में न्यूरो सर्जरी का एक्सटेंशन विंग तैयार किया जा रहा है.
जानिए क्या कुछ है खास
रिम्स से ऐसी कई शिकायतें भी है जो अक्सर सामने आती रहती है. यहाँ की व्यवस्थाओं की बदहाली से भी सभी कोई वाकिफ है. जहां मरीज फर्श पर सोने के लिए मजबूर है वहां ऐसी पहल मरीजों के लिए राहत भरी पहल है. ये विंग कुल 50 बेड का बनाया जा रहा है. बता दें कि पुरानी सेंट्रल इमरजेंसी के खाली स्थान पर इसे तैयार किया जा रहा है. इसमें आठ से 10 बेड का हाई डिपेंडेंसी यूनिट भी होगा. जिसमें उन मरीजों को भारती किया जाएगा जिनकी स्तिथि गंभीर हो.
4 दिसम्बर तक का समय
बीते सोमवार को इस नए विंग में बिजली के कनेक्शन और फॉल सीलिंग का कार्य तेजी से किया रहा है. यहाँ ऑक्सीजन गैस पाइपलाइन की व्यवस्था भी की गई है. जिसकी ईमर्जन्सी केस में सबसे ज्यादा आवश्यकता है. जिसे एचडीयू के हिसाब से तैयार किया जा रहा है.बता दें कि इसे तैयार करने के लिए इसे 4 दिसम्बर तक का समय दिया गया है.
4+