टीएनपी डेस्क (TNP DESK): झारखंड की राजधानी रांची में दुर्गा पूजा को लेकर कभी उत्साह देखने को मिल रहा है. 10 दिनों के इस महापर्व को लोग काफी उत्साह के साथ मना रहे है. कई जगहों पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. इन कार्यक्रमों में रामलीला कार्यक्रम सबसे प्रचलित है. वही गढ़वा में रामलीला के कार्यक्रम के दौरान भगवान परशुराम का किरदार निभा रहे एक कलाकार अचानक स्टेज पर गिर गया और मौके पर उसकी मौत हो गई. इस घटना के बारे में बताया जा रहा है कि इस कलाकार को अचानक हार्ट अटैक आया जिस वजह से वह डायलॉग कहते-कहते जमीन पर गिर पड़ा और उसकी मौत हो गई.
JMM का रह चुका है पंचायत अध्यक्ष
इस दौरान कई लोग रामलीला का वीडियो बना रहे थे जिस वीडियो में ये घटना कैद हो गई. मृतक व्यक्ति की पहचान 40 वर्षीय विनोद प्रजापति के रूप में की गई है. बताया जा रहा है कि वह डडई का रहने वाला है. मृतक के बारे में बता दें कि वह पिछले कई सालों से भगवान परशुराम का किधर निभाते आ हैं. इसके साथ ही वो समाज सेवक भी है. वहीं झारखंड मुक्ति मोर्चा की पंचायत अध्यक्ष भी रह चुके हैं. वहीं इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वही बता दे कि गढ़वा की डंडी स्थित करके गांव में यह रामलीला कार्यक्रम का आयोजन किया गया था जिससे दौरान यह घटना घटी है.
डायलॉग कहते कहते गिरे परशुराम
इस पूरी घटना के बारे में बता दें की रामलीला चल रहे इस कार्यक्रम के दौरान रामायण के सीता स्वयंवर का प्रसंग चल रहा था इसी दौरान धनुष तोड़ने के बाद भगवान परशुराम वहां पहुंचते हैं. भगवान परशुराम का किरदार निभा रहे व्यक्ति जोर से चिल्लाते हुए अपना डायलॉग कहता है वह कहते हैं कि ‘धनुष को किसने तोड़ा’ ‘धनुष को किसने तोड़ा’ ‘जल्दी बताओ जल्दी बताओ’ इसके बाद अचानक इस किरदार को निभा रहा कलाकार अचानक मंच पर सीधे मुंह गिर गया. कुछ सेकेंड तक तो लोग समझ नहीं पाए कि यह हुआ क्या कई लोगों ने सोचा कि यह किरदार का भाग है मगर ऐसा नहीं था. कुछ क्षण बाद लोगों को यह समझ आया कि वह वाकई में गिर गया है उसके गिरने के साथ ही मंच पर पर्दा बंद कर दिया गया और लोग उसे उठाने के लिए पहुंच गए.
हार्ट अटैक से हुई मौत
इस घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों द्वारा निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया वह मेडिकल रिपोर्ट की बात करें तो मौत की वजह हार्ट अटैक ही बताई जा रही है. वही इस घटना के बाद परिजनों मैं मातम फैल गया है. परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल है. पूजा का ये खुशियों भरा माहौल गम में बदल गया.
4+