Ranchi:-राजधानी रांची में दुर्गापूजा को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई है, पंडाल सजधज के तैयार है. नवरात्र के इस महीने में मां जगदम्बे की पूजा-अर्चना बड़े शिद्दत से की जा रही है. शहर का शायद ही ऐसी कोई जगह हो, जहां पूजा की चमक-दमक और रौनक नहीं बिखरी हो. बाजारों में लोगों की भीड़ खरीदारी करने को लेकर उमड़ पड़ी है. दुर्गोउत्सव के साथ-साथ शहर में विजयदशमी को लेकर भी जोर-शोर से तैयारियों को अंतिम रुप दिया जा रहा है. रांची के मोरहाबादी में इस साल 70 फीट के रावण का दहन होगा. आपको बता दे पंजाबी हिंदू बिरादरी की ओर से रावण दहन आयोजित किया जा रहा है.
विशाल होगा रावण का पुतला
मोरहाबादी मैदान विजयदशमी के दिन रावण का विशाल पुतला देखते ही बनेगा. इसकी उंचाई 70 फीट की होगी. वही रावण के भाई कुभकर्ण का पुतला 65 फीट, जबकि मेघनाथ का 60 फीट का होगा. रावण को जलाने के साथ-साथ आतिशबाजी भी जोरदार की जाएगी. रावण दहन को लेकर अभी से तैयारियां की शुरु कर दी गई है. मिली जानकारी के मुताबिक कोलकाता से कलाकर यहां पहुंच रहें हैं. जो अपनी टीम के साथ आतिशबाजी करेंगे. बताया जा रहा है कि रावण के पुतले को आग लगाने से पहले आधे घंटे जोरदार आतिशबाजी की जाएगी.
रिमोट के जरिए होगा रावण दहन
विजयदशमी में पारंपरिक तरीके से रावण, कुंभकर्ण और मेघनाथ का पुतला जलाया जाता था. जिसमे प्रतीक स्वरुप तीर धनुष होता था . पुतले में पंजाबी हिंदू बिरादरी का कोई कार्यकर्ता मशाल से आग लगा देता था. लेकिन, इस बार ऐसा नही होगा, अब प्रतीक स्वरुप तीर धनुष तो प्रदर्शित किए जायेंगे लेकिन, रिमोट के बटन के जरिए पुतला दहन किया जाएगा. रावण दहन के साथ-साथ झारखंड के परंपरागत लोक नृत्य और संगीत के कार्यक्रम की झलकियां भी देखने को मिलेगी.
4+